भिवानी पहुंचे सीएम मनोहर लाल, 12 एकड़ में लगभग 30 करोड़ की लागत बने जेल का किया उद्घाटन

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 05 Sep, 2023 08:29 PM

cm manohar lal reached bhiwani inaugurated the jail built

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिला में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से 12 एकड़ में बनकर तैयार हुई। जेल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि हरियाणा प्रदेश के जेल विभाग से जुड़े कर्मचारियों को पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर बसों में फ्री आवागमन की...

भिवानी(अशोक): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिला में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से 12 एकड़ में बनकर तैयार हुई। जेल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि हरियाणा प्रदेश के जेल विभाग से जुड़े कर्मचारियों को पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर बसों में फ्री आवागमन की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने अपनी घोषणा में जेल कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी में कपल केस की नीति शुरू करने की घोषणा भी की। इसके तहत पुलिस कर्मचारी की पति या पत्नी के सरकारी कर्मचारी होने पर उन्हे अपने पति या पत्नी के नजदीक ही स्थानांतरण की सुविधा मिल जाएगी।

PunjabKesari

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी उनकी डाइट में 10 रूपये प्रति डाइट बढ़ोत्तरी की घोषणा भी की, ताकि कैदियों को अच्छा खाना मिल सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपये कैदियों के भोजन के लिए दिए जाने की घोषणा भी की। वही मुख्यमंत्री ने इन 10 करोड़ रुपयों के अलावा एक करोड़ रुपये की अलग से कैदियों को मिठाई खिलाने के लिए घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जेल में कैदियों के लिए टेली मेडिसिन सुविधा शुरू किए जाने की घोषणा भी की।

भिवानी में जेल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा प्रदेश में जेलों के विस्तारीकरण से हमें खुश नहीं होना चाहिए, परन्तु जो लोग अपराधी बन चुके है, उनके लिए बेहतर व्यवस्था करना राज्य का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगभग 26 हजार कैदी है, जबकि 22 हजार कैदियों के रखने की क्षमता हरियाणा प्रदेश की जेलों में है। इसके चलते लगभग चार हजार कैदियों को रखने की व्यवस्था की जा सके, इसके लिए फतेहाबाद, दादरी व रेवाड़ी में नई जेलों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

नए बने जिले चरखी दादरी के लिए 98 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा जेल विभाग को अलॉट की गई है। उन्होंने कहा कि जेल में तैनात कर्मचारियों के ट्रेनिंग के लिए करनाल में एक ट्रेनिंग सैंटर भी बनाया जा रहा है। जो दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जेलों की बेहतर व्यवस्था के चलते दूसरे राज्यों के 300 कुख्यात कैदियों को भी हरियाणा की जेलों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन द्वारा जेलों का निर्माण व ट्रेनिंग सैंटर का निर्माणा करवाया जा रहा है। इसके अलावा जेलों के बाहर पडी खाले पड़े स्थानों पर प्रदेश के 11 जिलों के बाहर पेट्रोल पंप बनाए गए है, जिससे प्रतिवर्ष 7 से 8 करोड़ रुपये की कमाई जेल विभाग करता है। इस मौके पर ऊर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह व भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!