पंचायतों में बनाए जाएंगे ऑक्सीजन पार्क, प्रत्येक जिले में इतने एकड़ में होंगे विकसित

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 May, 2025 04:27 PM

oxygen parks will be built in panchayats they will be developed in acres

हरियाणा में बढ़ते तापमान और पर्यावरण बचाने के लिए सरकार बड़ी योजना तैयार कर रही है। प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं का प्लान बनाया है। इसके लिए जल्द ही वन विभाग पंचायतों की जमीन कलेक्टर रेट पर खरीदकर वहां भूमि बैंक बनाए जाएंगे।

चंडीगढ़ : हरियाणा में बढ़ते तापमान और पर्यावरण बचाने के लिए सरकार बड़ी योजना तैयार कर रही है। प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं का प्लान बनाया है। इसके लिए जल्द ही वन विभाग पंचायतों की जमीन कलेक्टर रेट पर खरीदकर वहां भूमि बैंक बनाए जाएंगे। साथ ही पेड़-पौधों को बचाने पर दिया जाएगा। हरियाणा के पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसके लिए बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। 

इस बैठक में साल 2025-26 के लिए प्रस्तावित्त और भविष्य में होने वाले पौधरोपण के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रत्येक जिले में मंत्री ने 5 से 100 एकड़ तक क्षेत्रों को चिन्हित करके ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित करने को कहा गया। मंत्री ने इन क्षेत्रों में फलदार, फूलदार और पत्तेदार पेड़ लगाने की योजना तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस बैठक में कहा गया है कि नीम, बड़ जैसे पेड़ अधिक लगाए जाएं, जिससे अर्बन और रूरल एरिया में ऑक्सीजन क्षेत्र और पार्क विकसित किए जा सकें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!