करनाल पहुंचे CM मनोहर खट्टर, देंगे विकास कार्यों की बड़ी सौगात

Edited By Isha, Updated: 12 Sep, 2019 01:20 PM

cm manohar khattar arrives in karnal will give big gift of development work

गुरुवार को करनाल में मनोहर सौगात की झड़ी लगने वाली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अम्बेडकर चौक स्थित डा. मंगलसैन ऑडिटोरियम से करीब 585 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से 48 परियोजना

करनाल (सुनील जिंदल):  गुरुवार को करनाल में मनोहर सौगात की झड़ी लगने वाली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अम्बेडकर चौक स्थित डा. मंगलसैन ऑडिटोरियम से करीब 585 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से 48 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन विकास कार्यों में 10 परियोजनाओं का उद्घाटन व 37 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा शुगरमिल परिसर में भूमि पूजन करके विस्तारीकरण के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री करीब 102 करोड़ 75 लाख रुपये के 10 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमें 1 करोड़ 96 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मूनक के कार्यालय, 10 करोड़ रुपये की लागत से बने करनाल में जिला ऑडिटोरियम, 7 करोड़ 96 लाख 48 हजार रुपये की लागत से कर्ण स्टेडियम के सिंथैटिक ट्रैक का कार्य, 93 लाख 74 हजार रुपये की लागत से दनियालपुर गांव की सडक का मजबूतीकरण, सुधारीकरण और इंटरलॉकिंग का कार्य, 5 करोड़ 26 लाख 13 हजार रुपये की लागत से अग्रसैन चौंक से बलड़ी बाईपास को 6 लेन का कार्य, 1 करोड़ 27 लाख 12 हजार रुपये की लागत से मुस्सेपुर से इंद्री रोड-गढ़ीबीरबल रोड नजदीक तुसंग ब्रिज की नई सडक के निमार्ण कार्य।

1 करोड़ 9 लाख 21 हजार रुपये की लागत से महमदपुर-जड़ौली रोड से कुंजपुरा-मुगलमाजरा रोड, 46 करोड़ 99 लाख 82 हजार रुपये की लागत से करनाल नगरनिगम के तहत 27 नई वैध कॉलोनियों तथा 9 गांवों में जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने कार्य, 35 लाख 60 हजार रुपये की लागत से करनाल नगरनिगम के तहत जुंडला गेट की शिवपुरी में शिव वाहन शैड, ड्राईवर रूम व पूजा स्थल के कार्य, 26 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से पंडित दीनदयाल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय कुटेल में नर्सिंग एवं फिजियोथैरेपी के ब्लॉक का उद्घाटन शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री 219 करोड़ 89 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा 85 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से करनाल-मेरठ रोड के छरू लाईनिंग करने के कार्य का विस्तारीकरण, पंडिल दीनदयाल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय कुटेल में 4 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से 33 केवी के सब स्टेशन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा तथा 263 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से सहकारी चीनी मिल करनाल की 2500 टीसीडी की क्षमता को 3500 टीसीडी तक बढ़ाने के कार्य का भूमि पूजन शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!