विद्युत में जम्मू-कश्मीर बनेगा आत्मनिर्भर, जल विद्युत परियोजाओं से विकास को मिलेगी नई गति : मनोहर लाल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 08:54 PM

jammu and kashmir will become self reliant in electricity and hydropower projec

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान राज्य में चल रही विद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) :  केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान राज्य में चल रही विद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने की हिदायत दी। जम्मू-कश्मीर में सीवीपीपीएल की तीनों प्रमुख निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं जिनमें पाकल दुल (1000 मेगावाट), कीरू (624 मेगावाट) एवं क्वार (540 मेगावाट) का निरीक्षण किया। इन तीन परियोजनाओं के पूरा होने से जम्मू-कश्मीर विद्युत क्षेत्र न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि विद्युत परियोजनाओं के शुरू होने से विकास को नई गति भी मिलेगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पाकल दुल एवं कीरू परियोजनाओं को दिसंबर 2026 तक तथा क्वार परियोजना को मार्च 2028 तक पूर्ण कर संचालित करने के स्पष्ट और समयबद्ध निर्देश दिए। 

जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय विद्युत एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किश्तवाड़ स्थित एनएचपीसी के दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा कर चिनाब घाटी में निर्माणाधीन प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जम्मू में पहुंचने पर विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल और एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया। एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) संजय कुमार सिंह तथा चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल) के प्रबंध निदेशक रमेश मुखिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दुलहस्ती पावर स्टेशन परिसर में मंत्री को सीआईएसएफ इकाई द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। 

प्रतिकूल परिस्थितियों में चल रहे निर्माण कार्यों की मनोहर लाल ने की सराहना

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे निर्माण कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों के समर्पण और परिश्रम की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। यह दौरा न केवल चिनाब घाटी की जलविद्युत परियोजनाओं को नई गति देने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जब केंद्रीय मंत्री ने किया स्थानीय लोगों से संवाद

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जम्मू प्रवास के दौरान विद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान स्थानीय लोगों और कार्य स्थलों पर काम कर रहे श्रमिकों से संवाद किया। यही नहीं, उन्होंने श्रमिकों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रमुखों एवं संविदाकारों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यों की प्रगति, चुनौतियों एवं भावी योजनाओं पर चर्चा हुई। एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने परियोजनाओं से जुड़े तकनीकी, प्रशासनिक एवं निर्माण संबंधी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!