Edited By Gourav Chouhan, Updated: 15 Sep, 2022 07:19 PM

उन्होंने मौके पर ही ग्राम सचिव को निलंबित करने आदेश दे दिए। आरोप है कि ग्राम सचिव ने पंचों के मानदेय में गड़बड़ी की है।
रोहतक(दीपक): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में जनता की समस्याएं सुनने के दौरान एक ग्राम सचिव को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। उन्होंने मौके पर ही ग्राम सचिव को निलंबित करने आदेश दे दिए। आरोप है कि ग्राम सचिव ने पंचों के मानदेय में गड़बड़ी की है।
ग्राम सचिव पर पंचों के मानदेय में गड़बड़ी करने का लगा आरोप
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को रोहतक पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के दौरान खरक जाटान गांव के ग्रामीण भी सीएम मनोहर लाल के सामने एक शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम सचिव ने पंचों को मिलने वाले मानदेय में गड़बड़ी की है। इस मामले की प्राथमिक जांच में ग्राम सचिव की मानदेय में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लाखन माजरा खंड के तत्कालीन ग्राम सचिव अमित कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए।

पेंशन कटने की शिकायत लेकर आई महिला को जेब से दिए 2500 रूपए
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 101 शिकायतें आई, जिनका मौके पर ही निदान किया गया। शिकायतों में ज्यादातर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के मामले सामने आए। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने पेंशन कटने की भी कई शिकायतें आई। एक बुजुर्ग महिला की पेंशन गलत तरीके से कटने की बात की पुष्टि होने पर सीएम ने अपने जेब से निकाल कर 2500 रूपए दिए और कहा कि अगले महीने से उनकी पेंशन बैंक खाते में सुचारू रूप से आएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)