ग्राम सचिव पर गिरी सस्पेंशन की गाज, मुख्यमंत्री ने सुनाया निलंबित करने का फरमान

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 15 Sep, 2022 07:19 PM

cm manoahr lal suspends village secretary during jamnta darbar in rohtak

उन्होंने मौके पर ही ग्राम सचिव को निलंबित करने आदेश दे दिए। आरोप है कि ग्राम सचिव ने पंचों के मानदेय में गड़बड़ी की है।

रोहतक(दीपक): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में जनता की समस्याएं सुनने के दौरान एक ग्राम सचिव को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। उन्होंने मौके पर ही ग्राम सचिव को निलंबित करने आदेश दे दिए। आरोप है कि ग्राम सचिव ने पंचों के मानदेय में गड़बड़ी की है।

 

PunjabKesari

 

ग्राम सचिव पर पंचों के मानदेय में गड़बड़ी करने का लगा आरोप

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को रोहतक पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के दौरान खरक जाटान गांव के ग्रामीण भी सीएम मनोहर लाल के सामने एक शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम सचिव ने पंचों को मिलने वाले मानदेय में गड़बड़ी की है। इस मामले की प्राथमिक जांच में ग्राम सचिव की मानदेय में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लाखन माजरा खंड के तत्कालीन ग्राम सचिव अमित कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए।

 

PunjabKesari

 

पेंशन कटने की शिकायत लेकर आई महिला को जेब से दिए 2500 रूपए

 

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 101 शिकायतें आई, जिनका मौके पर ही निदान किया गया। शिकायतों में ज्यादातर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के मामले सामने आए। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने पेंशन कटने की भी कई शिकायतें आई। एक बुजुर्ग महिला की पेंशन गलत तरीके से कटने की बात की पुष्टि होने पर सीएम ने अपने जेब से निकाल कर 2500 रूपए दिए और कहा कि अगले महीने से उनकी पेंशन बैंक खाते में सुचारू रूप से आएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!