ट्रैफिक नियम तोड़े तो निलंबित होंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ADC ने दिए निर्देश

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 24 Dec, 2025 07:19 PM

driving license will suspend for traffic rule violation

एडीसी सोनू भट्ट ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शहर के विभिन्न सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): एडीसी सोनू भट्ट ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शहर के विभिन्न सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

बैठक में एडीसी ने धुंध अथवा कोहरा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण करने वाली सभी ऐजेंसियों को धुंध व कोहरे के दौरान सड़क परिवहन को सुरक्षित करने वाले सभी आवश्यक उपाय पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर सही ढंग से बनाने और उनकी सही तरीके से मार्किंग करवाने से लेकर सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने सड़कों पर लगे सीमेंटिड जर्सी बैरियर पर भी रिफलेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश दिए हैं ताकि कोहरे में ये बैरियर वाहन चालको को आसानी से नजर आ सकें। एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सभी प्रमुख मार्गों पर पेड़ों की छंटाई करवाई जाए ताकि यातायात सुगम हो। वाहन चालक नियमों की पालना करें यह भी सुनिश्चित किया जाए।

 

बैठक में यह भी बताया गया कि यदि किसी भी स्थान पर स्ट्रीट लाइट खराब है या सड़क से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो आम नागरिक 1033 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस हेल्पलाइन के माध्यम से लाइट खराब होने, अंधेरे वाले स्थान, सड़क की खराब स्थिति या अन्य सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी जा सकती है, ताकि संबंधित विभाग समय पर कार्रवाई कर सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 

वज़ीराबाद चौक पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क के बीच स्थित पेड़ को हटाने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान कर दी गई है और शीघ्र ही इसकी कटाई की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके साथ ही, पैदल यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से पैदल मार्गों के समीप स्थित पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। गोल्फ कोर्स रोड और अन्य प्रमुख स्थानों पर वाहन की अधिक गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड कैल्मिंग उपाय लागू किए जा रहे हैं। इफको चौक के फ्लाईओवर के नीचे महिलाओं और आम लोगों के लिए सार्वजनिक टॉयलेट की सुविधा प्रदान करने के लिए सुलभ और एमसीजी को कार्य करने का निर्देश दिया गया।

 

एट्रियम प्लेस क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए मौजूदा दो लेन की सड़क को अपर्याप्त पाया गया है। योजना के तहत उद्योग विहार सर्विस रोड को श्याम चौक से शंकर चौक तक दो लेन से बढ़ाकर तीन लेन करने तथा प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के स्थान को ध्यान में रखने की सिफारिश की गई है। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए ग्रेड सेपरेटर फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इस संबंध में एचएसआईआईडीसी, एनएचएआई, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और डीएलएफ की संयुक्त साइट विजिट भी की गई, जिसके बाद फुटपाथ सहित सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी प्रदान की गई है।

 

ओवरलोडिंग वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। नवंबर 2025 में आरटीए और एनएचएआई के संयुक्त प्रयासों से कुल 233 वाहनों पर चालान किया गया, जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार और सार्वजनिक सड़कें सुरक्षित बनीं। चालानों की राशि 1.62 करोड़ रुपए रही। दिसंबर में भी कार्रवाई जारी रही और 144 वाहनों पर 1 करोड़ 3 लाख रुपए के चालान किए गए। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वे ओवरलोडिंग वाले वाहनों के चालान डेटा समय पर जमा करें। अधिकारियों ने यह भी सुझाव दिया कि वाहनों को सुपरदारी पर रिहा न किया जाए, ताकि बार-बार नियमों का उल्लंघन रोक सके। इस तरह की नियमित निगरानी और सख्त कार्रवाई से सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में सुधार हो रहा है।

 

सड़क सुरक्षा बैठक में 29 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक हुए निरीक्षण और चालान डेटा पर विचार किया गया। इस अवधि में कुल 2,63,626 चालान किए गए, जिनमें प्रमुख उल्लंघन जैसे गलत दिशा में वाहन चलाना 18,131, गलत पार्किंग 18,169, बिना हेलमेट वाहन चलाना 55,061, सीट बेल्ट न पहनना 8,650, पीछे सवार बिना हेलमेट 60,239, शराब पीकर वाहन चलाना 3,890, अधिक गति 17,937, लाल बत्ती पार करना 1,191, मोबाइल का उपयोग 644, लेन बदलने के नियम का उल्लंघन 13,871, प्रदूषण प्रमाणपत्र न होना 44,724, नो एंट्री उल्लंघन 2,646, स्कूल बस से संबंधित उल्लंघन 801 और अन्य उल्लंघन 18,455 शामिल हैं। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में 2,924 चालान ऐसे पाए गए हैं, जिनके खिलाफ चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की गई है। सभी संबंधित जानकारी ट्रैफिक पुलिस द्वारा साझा की गई और संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध रूप से इन चालकों के लाइसेंस निलंबित करें, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात नियमों का पालन कड़ाई से हो।

 

4-7-9 चौक के इंटरसेक्शन पर अतिक्रमण के कारण यातायात संचालन प्रभावित हो रहा था। इस स्थिति को सुधारने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से डीआरएससी ने संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत लेन मार्किंग, पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग, कैट आइज़ तथा अन्य सड़क सुरक्षा उपायों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है, ताकि यातायात सुचारु रहे और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

जिला परिवहन अधिकारी एवं एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल ने समिति से संबंधित कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लैक स्पॉट और एक्सीडेंट हॉटस्पॉट पर सोलर स्ट्रीट लाइटें और हाई-मास्ट लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। विशेष रूप से पंचगांव चौक, इफको चौक, राजीव चौक, बिलासपुर चौक, बिनोला फ्लाईओवर, मानेसर बस स्टैंड, खेड़की दौला टोल प्लाज़ा, शंकर चौक, वाटिका चौक, नर्सिंगपुर कट, एम्बिएंस मॉल, सुभाष चौक, सरहौल टोल, घामड़ौज टोल प्लाजा, कापड़ीवास, एटलस चौक, एनएसजी कैंपस मानेसर और आईएमटी मानेसर चौक जैसे ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए लाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा हाई रिस्क स्थानों जैसे रामपुरा चौक, 32 माइलस्टोन एंट्री, झाड़सा अंडरपास, केएमपी टोल पंचगांव, सिग्नेचर चौक, हीरो होंडा चौक, फर्रुखनगर चौक, सेक्टर 42/43 मेट्रो स्टेशन, जेनपैक्ट चौक, सिद्धेश्वर चौक, खुशबू चौक, बख्तावर चौक और सेक्टर 4-7 चौक पर भी हाई-मास्ट लाइट्स और स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की गई हैं।

 

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति और स्कूलों तक सुरक्षित आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि कई स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है। ऑडिट के दौरान सीसीटीवी और जीपीएस की अनुपस्थिति, आपातकालीन दरवाजों की खराब स्थिति, प्रथम उपचार किट में एक्सपायरी दवाइयां, दस्तावेजों का अधूरा रख-रखाव, आपातकालीन नंबरों व स्कूल नाम का प्रदर्शन न होना तथा ड्राइवर-कंडक्टर का पुलिस सत्यापन न होना जैसी गंभीर कमियां पाई गईं। इन खामियों पर कार्रवाई करते हुए आरटीए द्वारा 96 चालान किए गए। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्कूल बसों का नियमित और सख्त ऑडिट किया जाए ताकि किसी भी स्तर पर बच्चों की सुरक्षा से समझौता न हो। इसके साथ ही स्कूलों के आसपास सुरक्षित स्कूल ज़ोन विकसित करने, पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग, लेन मार्किंग, रोड फर्नीचर, फेंसिंग और बोलार्ड लगाने के निर्देश दिए गए। भारतीय सड़क कांग्रेस की गाइडलाइंस के अनुसार बादशाहपुर, बुढ़ेड़ा, कादीपुर, बसई, भोंडसी, सुखराली, भीमनगर और सेक्टर-46 सहित कई सरकारी व निजी स्कूलों के आसपास सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था को चरणबद्ध रूप से लागू किया जा रहा है, जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

ओवरलोडिंग वाले वाहनों के खिलाफ सख्त निगरानी और चालान जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। गुरुग्राम में भारी वाहनों से पीछे से टकराने (‘हिट फ्रॉम बैक’) वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और संबंधित एजेंसियों की सख्त निगरानी और सक्रिय कदमों की योजना तैयार की गई है। एनएचएआई और आरटीए के सहयोग से 32nd एवेन्यू एंट्री, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, आईएमटी मानेसर और बिलासपुर चौक, विशेष ट्रैफिक निगरानी और सुरक्षा उपाय लागू किए जा रहे हैं। इसके तहत ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं और भारी वाहनों की गति सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त चालान नीतियां अपनाई जा रही हैं।

 

स्ट्रे कैटल नियंत्रण के लिए एमसीजी लगातार अभियान चला रहा है, पुलिस बल की मदद से गायों, बैलों और बछड़ों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जा रहा है, और इन पर रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध ऑन-स्ट्रीट पार्किंग को नियंत्रित करने और स्मार्ट पार्किंग समाधान लागू करने के लिए जीएमडीए और एमसीजी द्वारा मल्टी-लेवल पार्किंग के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सड़क निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने और आम जनता की सुरक्षा के लिए सभी एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, आरटीए विभाग से मोटर व्हीकल अधिकारी हरेंद्र वीर, एसीपी ईस्ट ट्रैफिक संजय कुमार, एसीपी सत्यपाल यादव सहित एनएचएआई, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जीएमडीए सहित राहगीरी फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!