Haryana Top10 : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की CM खट्टर ने की शुरुआत, गांववासियों को दिलाई शपथ, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 Nov, 2023 10:23 PM

cm khattar started  developed india sankalp yatra

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के गांव फतेहपुर बिल्लोच से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की और गांव वासियों को संकल्प दिलाते हुए देश के प्रति शपथ भी दिलाई...

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के गांव फतेहपुर बिल्लोच से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की और गांव वासियों को संकल्प दिलाते हुए देश के प्रति शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और पृथला के विधायक नैनपाल रावत के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे। भारी संख्या में मौजूद गांव वासियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों के माध्यम से लाभ उठाया। इस मौके पर मनोहर लाल ने फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले तीन बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर हाथों हाथ पेंशन बन जाने पर गम के बुजुर्ग बहुत खुश दिखाई दिए और सरकार को दुआ दी। 

ओमप्रकाश धनखड़ ने कृषि मंत्री के बयान को लेकर कही बड़ी बात, दी ये नसीहत

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी ही पार्टी के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा पिछले दिनों भिवानी में दिये बयान पर संयम रखने की नसीहत दी। कहा कि काई भी हो अपनी भाषा पर संयम रखना जरूरी है। 

अब सफर होगा सस्ता, 1 जनवरी से हरियाणा के इन 2 जिलों में दौड़ सकती हैं इलेक्ट्रिक बसें

 हरियाणा सरकार ने नौ शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रत्येक शहर को 50 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी। परिवहन विभाग ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक रहा तो एक जनवरी से यमुनानगर, पानीपत में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेंगी।

सार्वजनिक रूप से माफी मांगें कृषि मंत्री जेपी दलाल, नहीं तो गांवों में घुसने नहीं देंगे: किसान

हरियाणा के किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेपी दलाल की किसान नेताओं पर विवादित टिपण्णी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, सरकार पर उठाए सवाल

रोहतक पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता ने भारतीय जनता पार्टी की आज से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग कर रही है और हरियाणा रोडवेज की बसों का इस्तेमाल इस यात्रा के लिए किया जा रहा है।

सांसद धर्मबीर सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर लगाया विराम, कही ये बड़ी बात

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने पिछले दिनों हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए बयान का खंडन किया और कहा कि चाहे कोई भी हो, समाज में मान-मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। 

विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गुड़गांव कोर्ट से झटका, चैक बाउंस मामले में रद्द हुई जमानत

चैक बाउंस मामले फरार समालखा के विधायक धर्म सिंह छौक्कर की जमानत याचिका कोर्ट ने रद्द कर दी है। गौर रहे कि 18 नवंबर धर्म सिंह छौक्कर ने अग्रिम जमानत के लिए जिला अदालत में याचिका दायर की थी जिसे गुड़गांव कोर्ट ने रद्द कर दिया है। 

मणिपुर लिबास में रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ लिए सात फेरे, यहां से शुरू हुई थी इनकी Love Story

एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बंधन में बंध गए हैं । सोशल मीडिया पर वेडिंग की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे है। इस कपल ने मणिपुर की खूबसूरत जगह इंफाल में धूमधाम से शादी की। 

तीन साल के रिलेशन के बाद हो रही थी शादी, विदाई के वक्त दूल्हा पक्ष ने रख दी कार व 15 लाख कैश की डिमांड, जमकर हुआ हंगामा

एक तरफ जहां दहेज को आजकल सामाजिक कुरीतियों के तौर देखा जा रहा है और लोग इसको खत्म करने की बातें करते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दहेज को प्यार से ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। 

हरियाणा में मौसम ने बदला मिज़ाज: 6 जिलों में बारिश के साथ पंचकूला में गिरे ओले, 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

हरियाणा में मौसम ने अपना मिज़ाज बदल लिया है। गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश हुई। इतना ही नहीं, पंचकूला में बारिश के साथ ओले भी गिरे। अंबाला में सबसे अधिक 9 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। 

जुलाना में मंच से बोले बलराज कुंडू, ‘मैं राजनीति में काले अंग्रेजों और लुटेरों से लड़ने के लिए आया हूं’

शहर के बुड्ढा खेड़ा लाठर गांव में शहीद मेजर संजीव लाठर समिति द्वारा एक रक्तदान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महम से विधायक बलराज कुंडू मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!