Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2023 05:48 PM

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी ही पार्टी के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा पिछले दिनों भिवानी में दिये बयान पर संयम रखने की नसीहत दी। कहा कि काई भी हो अपनी भाषा पर संयम रखना जरूरी है। आगामी चुनावों बारे धनखड़
चरखी दादरी(पुनीत): भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी ही पार्टी के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा पिछले दिनों भिवानी में दिये बयान पर संयम रखने की नसीहत दी। कहा कि काई भी हो अपनी भाषा पर संयम रखना जरूरी है। आगामी चुनावों बारे धनखड़ ने कहा कि लाेकसभा चुनावों का पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम द्वारा भाजपा ने संकल्प यात्रा के माध्यम से आगाज किया है।
ओमप्रकाश धनखड़ चरखी दादरी के जनता कालेज में नये भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कालेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में आयोजित हवन में आहुति भी डाली। उनके साथ उतराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व दादरी विधायक सोमबीर सांगवान भी साथ रहे। ओपी धनखड़ ने कहा कि विकास संकल्प यात्रा हरियाणा के 7500 स्थानों पर जाएगी और पीएम मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे। यात्रा के दौरान लोगों से मिलने व आगामी चुनावों के लिए चल रही तैयारियों को लेकर पार्टी के नेता, सांसद व विधायकों की जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। धनखड़ ने दादरी में भी विश्वविद्यालय स्थापित करने का मामला उठाया और कहा कि यहां पर शिक्षण संस्थाएं बेहतर रिजल्ट दे रही हैं।