Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 May, 2025 07:44 PM

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए मिसाइल हमले पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा कि मेरे पति ने सेना इसलिए जॉइन की, क्योंकि वो चाहते थे कि देश में शांति बनी रहे
करनाल : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए मिसाइल हमले पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा कि मेरे पति ने सेना इसलिए जॉइन की, क्योंकि वो चाहते थे कि देश में शांति बनी रहे, इस देश में निर्दोषों की जान न जाए। वो चाहते थे कि देश में नफरत और आतंकवाद ना फैले। यह ऑपरेशन उनकी इस भावना को दर्शाता है कि आतंकवाद के प्रति घृणा को भारतीय सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। मैं भारतीय सरकार की आभारी हूं कि उन्होनें यह ऑपरेशन किया। मैं अनुरोध करता हूं कि इसे यहीं समाप्त न किया जाए। ये लड़ाई तब तक खत्म नहीं होनी चाहिए, जब तक देश से आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता।
बता दें कि करनाल के सेक्टर-7 में रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। जब वे बैसारन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)