Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 Nov, 2023 09:17 PM

शहर के बुड्ढा खेड़ा लाठर गांव में शहीद मेजर संजीव लाठर समिति द्वारा एक रक्तदान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया...
जुलाना (विजेंद्र) : शहर के बुड्ढा खेड़ा लाठर गांव में शहीद मेजर संजीव लाठर समिति द्वारा एक रक्तदान और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महम से विधायक बलराज कुंडू मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। गांव में पिछले कई वर्षों से शहीद मेजर संजीव लाठर समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान लगाया जाता है। जिसका आयोजन आज संजीव लाठर पार्क में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलराज कुंडू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक फौजी का बेटा हूं और हमेशा से ही शहीदों का सम्मान किया है। मैं बॉर्डर पर जाकर तो नहीं लड़ सका लेकिन राजनीति में आकर देश के भीतर मौजूद भ्रष्टाचारी व काले अंग्रेजों से लड़ने के लिए आया हूं। मेरा उद्देश्य साफ सुथरी राजनीति करनी है तथा भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता हूं। जिसकी आशा लेकर आप सभी के बीच में पहुंचा हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सहयोग करें ताकि मैं भ्रष्टाचारी व काले अंग्रेजों से लड़ाई लड़ सकूं। हमारे शहीदों ने कभी नहीं सोचा था कि वह जिस देश के लिए अपनी शहादत दे रहे हैं। राजनीति में बैठे ये काले अंग्रेज पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे। मुझे साफ सुथरी राजनीति करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मैं इस लड़ाई को लड़ रहा हूं। मुझे सरकार द्वारा मंत्री पद तक के ऑफर दिए गए लेकिन मेरा मन नहीं माना कि ऐसे मंत्री बनने का कोई लाभ नहीं जो गरीब मजदूर में किस की भलाई ना कर सके।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)