Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Nov, 2023 03:52 PM

हरियाणा के किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेपी दलाल की किसान नेताओं पर विवादित टिपण्णी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं...
गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा के किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेपी दलाल की किसान नेताओं पर विवादित टिपण्णी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुरुवार को गोहाना के आहुलाना गांव में स्थित देवी लाल शुगर मिल में इकट्ठा हुए किसान नेताओं ने किसानों की बहन-बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया है।
किसान नेताओं का कहना है कि मंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर बेटियों के प्रति गलत टिप्पणी की है। एक तरफ सरकार द्वारा बेटियों को बचाने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री अपनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार तुरंत प्रभाव से मंत्री जेपी दलाल को बर्खास्त करें। इसके अलावा किसानों का कहना है कि जेपी दलाल ने सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांगी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार से मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। किसानों का कहना है यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो हम गांवो में घुसने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान जेपी दलाल ने किसानों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। जेपी दलाल ने कहा था जो भी 2020- 21 में किसान आंदोलन में भाग ले रहे थे। उनकी बीवियां उनकी सुनती नहीं हैं और बहू-बेटियां घर से भागी हुई हैं। किसी पर कई कई मुकदमे चल रहे हैं।
इस बयान के बाद हरियाणा के किसानो में रोष है। किसानों ने मुख्यमंत्री से कृषि मंत्री पर एक्शन लेने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कृषि मंत्री का विरोध किया जायेगा। गोहाना के किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)