'बिना पर्ची-खर्ची मुद्दे पर करें लाइव डिबेट', जेपी की भाजपा को चुनौती

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Apr, 2025 05:25 PM

have live debate on issue of no slips and expenses  jp challenges bjp

हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने उचाना और बड़ौदा में कार्यक्रमों के दौरान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर 28 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार देने का दावा झुठा बताया।...

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने उचाना और बड़ौदा में कार्यक्रमों के दौरान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर 28 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार देने का दावा झुठा बताया। सांसद जयप्रकाश ने भाजपा पर HKRN कर्मचारियों का रोजगार छीनने समेत कई आरोप लगाए हैं।

सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए वादों को सुनते सुनते सबके कान पक गए हैं क्योंकि भाजपा द्वारा किए गए वादे झूठे होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर दावा किया था कि बिना खर्ची-पर्ची के 28 हजार बच्चों को रोजगार दिया है। अगर नौकरी दी होती तो HKRN के हजारों कर्मचारी हटा दिए गए। एक को नौकरी दी तो दूसरे को हटा दिया जाए तो यह किस प्रकार की नौकरियां हैं। उन 28 हजार में से भी बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिनको अभी तक उनके स्टेशन नहीं मिले हैं।

5 साल में सिर्फ एक बार डी ग्रुप आती हैं- जेपी

सांसद ने कहा कि भाजपा 5 साल में एक बार डी ग्रुप के माध्यम से भर्तियां करते हैं और उसमें कहते हैं कि बिना खर्ची-बिना के नौकरी दी गई हैं। भाजपा की सरकार में बिल्कुल पैसे चलते हैं। अगर नहीं चलने का दावा करते हैं तो बीजेपी का कोई भी नेता सामने लाइव बैठकर इस पर चर्चा करें। उन्होनें कहा कि आजतक किसी भी सीएम के कार्यकाल में दफ्तरों में रिश्वत का केस नहीं आया लेकिन 3 करोड रुपए के करीब HSSC के जॉइंट सेक्रेटरी के पास से पकड़े गए हैं। 

और ये भी पढ़े

     "ठाडा मारै रोण दे नी, खाट खोसले सोण दे नी"- जेपी

    जेपी ने हरियाणवी कहावत बोलते हुए कहा कि "ठाडा मारै रोण दे नी, खाट खोसले सोण दे नी" यानी बीजेपी नौकरी लगवाने के बहाने लोगों से पैसे भी लेती है औऱ फिर नौकरी भी नहीं देती। हरियाणा प्रदेश के बच्चों का हक छीनकर एक षड्यंत्र के माध्यम से Class A और B स्तर के अधिकारी दूसरे राज्यों के लगा दिए गए।

    लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाई सरकार- जेपी

    पहलगाम हमले पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि इस आतंकी हमले की हमें निंदा करनी चाहिए। राजनीतिक लोग तो इस चर्चा करेंगे लेकिन असल नुकसान तो उन परिवारों का हुआ है जिन्होनें अपने खोए हैं। ऐसे हमले कायराना हैं जिनकी बरपाई नहीं हो सकती। जेपी ने कहा लोगों की सुरक्षा करने में सरकार फेल रही लेकिन अबसरकार को सख्त कदम उठाने चाहिएं। 

    (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Mumbai Indians

      Lucknow Super Giants

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!