कैबिनेट मंत्री ने स्टॉर्म वाटर ड्रेन की सफाई पर पिछले 10 वर्षों में हुए खर्च का मांगा ब्यौरा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 May, 2025 07:12 PM

cabinate minister take meeting with mcg and gmda officicals

शहर में इस मानसून आमजन को जलभराव की समस्या से राहत मिले इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर धरातल पर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश न रहे इसके लिए प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह निरंतर...

गुड़गांव,(ब्यूरो) :  शहर में इस मानसून आमजन को जलभराव की समस्या से राहत मिले इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर धरातल पर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश न रहे इसके लिए प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह निरंतर अधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में निगम अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

कैबिनेट मंत्री ने बैठक में निगम अधिकारियों से स्टॉर्म वाटर ड्रेन व वार्डों के भीतर सीवरेज सिस्टम की सफाई, निगम एरिया में स्थापित एसटीपी की कार्यकुशलता व जोनवार सफाई व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट लेने उपरान्त कहा कि 15 जून से पहले सभी ड्रेनों और सीवरेज लाइनों की सफाई पूरी कर ली जाए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। राव नरबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि सफाई कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

राव नरबीर सिंह ने स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि निगम में जहां कहीं भी सफाई का काम करवाया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए से लिखित सहमति ली जाए। उसके बाद ही संबंधित ठेकेदार को भुगतान किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर निगम गुरुग्राम ने वर्ष 2014 से अभी तक स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की सफाई पर कितना पैसा खर्च किया। इसकी विस्तृत रिपार्ट प्रस्तुत करे। 

 

राव ने कहा कि जलभराव वाले पॉइंट्स पर जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए व पार्षद के साथ जरूर साझा की जाए ताकि आपात स्थिति में वे उनसे सीधे संपर्क कर सके। राव ने निगम की इंजीनियरिंग विंग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निगम के समूचे क्षेत्र में सीवर के ढक्कन जल निकासी के निर्धारित स्तर पर लगे हों। उन्होंने कहा कि सीवर के ढक्कन सही लेवल पर न होने के चलते बरसात के समय पानी की निकासी नही हो पाती जिससे जलभराव की स्थिति बनने के साथ साथ सड़क को भी नुकसान होता है। अधिकारी यह ध्यान रखें कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने सड़क निर्माण व टाइल रोड में गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री का सरकारी लैब में ही सैंपल टेस्ट किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान निगम अधिकारियों को गुरुग्राम में टेस्टिंग लैब बनाने के विकल्पों पर भी आगे बढ़ने के निर्देश दिए। 

 

मंत्री ने नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर में स्वीपिंग मशीन व सुपर सकर मशीनों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम अधिकारी मशीनों की संख्या व उनका रूट प्लान उनके कार्यालय के साथ शेयर करे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं व संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए से इसकी जांच कराएंगे। बैठक में निगम अधिकारियों ने 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस संबंध में टेंडर की प्रक्रिया जारी है। 10 जून से पहले सभी स्थानों पे सफाई कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। सफाई कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एक जेई को 15 रेन वाटर हार्वेस्टिंग साइट्स की जिम्मेदारी दी गयी है। 

 

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम तथा मानेसर में जो पब्लिक टॉयलेट्स बनाए गए हैं। वे इस्तेमाल में न होने व सफाई व्यवस्था ठीक न होने के चलते काफी खराब स्थिति में हैं। राव ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे की इस तरह बर्बादी किसी भी रूप में स्वीकार्य नही है। उन्होंने इस पूरे कार्य की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि निगम अधिकारी जगह चिन्हित कर इसके रखरखाव के लिए प्राइवेट फर्म्स को आमंत्रित करें ताकि आमजन को इस सुविधा का लाभ मिल सके। 

 

अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निगम क्षेत्र में किसी भी पार्क में पीने का पानी इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी बहुत सी सोसायटी है जिनके पास स्वयं के एसटीपी से शोधित पानी सरप्लस मात्रा में है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ऐसी सोसायटी को चिन्हित कर टैंकर के माध्यम से उस पानी का इस्तेमाल नजदीक स्थित ग्रीन बेल्ट अथवा पार्क के लिए इस्तेमाल करे।

 

प्रमुख विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम की 15 चल रही परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में जहाजगढ़ में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), दौलताबाद और धनकोट में सीवरेज नेटवर्क, दौलताबाद में सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 23 में रोड कार्पेटिंग, सेक्टर 12 व सेक्टर 14 में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, कमला नेहरू पार्क में स्विमिंग पूल, बजघेड़ा में पेयजल आपूर्ति एवं सिवरेज नेटवर्क, वजीराबाद व अजीत स्टेडियम धनवापुर, नगर निगम का नया कार्यालय भवन तथा सदर बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी चल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक पूरा किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र सुविधा मिल सके।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!