Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 05:32 PM

इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता प्रदेश में स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी को लेकर यमुनानगर के इनेलो कार्यालय में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता प्रदेश में स्थापना दिवस मना रहे हैं। इसी को लेकर यमुनानगर के इनेलो कार्यालय में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना निंदनीय है। केंद्र सरकार को उचित कदम उठाकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने हरियाणा में अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इनेलो की सरकार बनी तो एक महीने में गैंगस्टर अपराध छोड़ देंगे या स्टेट छोड़ देंगे। दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि एक महीने में ही नशा बेचने वाले और नशा करने वाले अपने आप को अस्पतालों में दाखिल होकर यह काम-धंधा छोड़ देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)