सीएम फ्लाइंग ने की रेड, लाखों रुपए की अवैध सिगरेट पकड़ी

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Mar, 2023 05:33 PM

cm flying raid on illegal cigrate godown in gurgaon

मानेसर के गांव खोह में सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर एक रेड कर लाखों रुपए की अवैध सिगरेट पकड़ी है। टीम द्वारा पकड़ी गई इस सिगरेट की खेप को बिना बिल के बेचा जा रहा था। टीम ने एजेंसी संचालक दो भाईयों को काबू कर उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया...

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर के गांव खोह में सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर एक रेड कर लाखों रुपए की अवैध सिगरेट पकड़ी है। टीम द्वारा पकड़ी गई इस सिगरेट की खेप को बिना बिल के बेचा जा रहा था। टीम ने एजेंसी संचालक दो भाईयों को काबू कर उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खोह में सोनू एंटरप्राइजेज नामक दुकान पर सिगरेट व तंबाकू की लाखों रुपए की खेप है। यह सामान अवैध रूप से रखा गया है जिसका कोई बिल नहीं है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जीएसटी विभाग को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि दुकान संचालक सोनू व मोनू भाई हैं जो साल 2018 से यहां चार गोदाम बनाकर काम कर रहे हैं। इनके द्वारा टोटल सिगरेट की एजेंसी ली हुई है। अन्य ब्रांड की सिगरेट वह अवैध रूप से बेच रहे हैं। इसके अलावा यहां भारी मात्रा में गुटका, सिगरेट व तंबाकू मिला है। जिसका बिल पूछने पर इसकी कोई जानकारी साेनू व मोनू नहीं दे पाए। इस पर टीम ने इनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। अधिकारियों की मानें तो यहां लाखों रुपए की सिगरेट व गुटखा जब्त किया गया है। इनके जीएसटी का आकलन किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!