CIA ने छीनी गई इनोवा कार 48 घंटे में की बरामद, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Aug, 2020 03:21 PM

cia seized innova car in 48 hours 3 accused arrested

सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस ने बीती 6 अगस्त को गांव तारुआना से हथियारों के बल पर छीना गई इनेवा गाड़ी की वारदात को 48 घंटों में सुलझा लिया...

सिरसा : सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस ने बीती 6 अगस्त को गांव तारुआना से हथियारों के बल पर छीना गई इनेवा गाड़ी की वारदात को 48 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के 3 आरोपियों को काबू कर छीनी गई इनोवा गाड़ी भी बरामद कर ली है। कालांवली के डी.एस.पी. नरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि सिंह पुत्र अमरीक सिंह  निवासी माडी, हरजिन्द्र उर्फ हैप्पी पुत्र कुलवंत सिंह व हरप्रीत  उर्फ गग्गू पुत्र राम सिंह निवासियान जग्गाराम तीर्थ जिला बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है। 

सी.आई.ए. कालांवली प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के 3 आरोपियों को पंजाब के गांव जग्गाराम तीर्थ जिला बठिंडा क्षेत्र से काबू कर छीनी गई इनेवो गाड़ी बरामद कर ली है। डी.एस.पी. कालांवाली नरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आोरपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांज अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे। गैरतलब है कि बीती 6 अगस्त को जिला मानसा के गांव गग्गोवाल निवासी ज्ञान चंद पुत्र विलायती राम गांव तारुआना क्षेत्र में नहर किनारे अपनी इनेवा गाड़ी को खड़ी कर नहर में नही रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 4 युवक आए और हथियारों की नोक पर उक्त इनोवा गाड़ी को छीनकर मौके से फरार हो गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!