Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Sep, 2024 07:13 PM
रेवाड़ी में आज कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीव राव ने अपना नामांकन किया। रेवाड़ी विधायक राव के नामांकन में कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा व अल्का लांबा के अलावा उनके पिता कैप्टन अजय यादव मौजूद रहे। चिरंजीव जब नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो...
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी में आज कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीव राव ने अपना नामांकन किया। रेवाड़ी विधायक राव के नामांकन में कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा व अल्का लांबा के अलावा उनके पिता कैप्टन अजय यादव मौजूद रहे। चिरंजीव जब नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां युवाओं का हुजूम देखने को मिला।
चिरंजीव राव ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभारी हूं कि उन्होंने अपने नामांकन से भी पहले मेरा नामांकन भरवाया है। पुणे रेवाड़ी की जनता का आभार जताते हुए कहा कि आज केवल नामांकन कार्यक्रम रखा था। जिसमें लोगों ने भरपूर जोश दिखाकर मेरा हौसला बुलंद किया है। उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बताएं कि उन्होंने रेवाड़ी की कितनी सुध ली है और कितना काम करवाया है।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी का चुनाव एक तरफा चुनाव रहने वाला है। रेवाड़ी के लोगों के लिए मेहनत करने में कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपने किए हुए कार्य को भी गिनवाया। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक भी काम गिनवाए। जो उन्होंने रेवाड़ी के लिए किया हो।
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी ने मन बना लिया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी। पूरे हरियाणा में पहला नामांकन चिरंजीव राव का भरवाने आया हूं। पहले भी चिरंजीव राव ने विधायक रहते। इलाके की भरपूर आवाज विधानसभा में उठाई थी।
आपको बता दें कि रेवाड़ी से चिरंजीव राव 2019 में भी चुनाव जीते थे। वह पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)