Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 08:18 PM

हरियाणा के एक प्ले स्कूल में डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत का पता चलने पर मौके पर पहुंची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी कम जगह में ज्यादा बच्चे देखकर हैरान रह गई।
फरीदाबाद : फरीदाबाद के एक प्ले स्कूल में डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत का पता चलने पर मौके पर पहुंची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी कम जगह में ज्यादा बच्चे देखकर हैरान रह गई। प्ले स्कूल में 50 गज के मकान में 100 बच्चे पाए गए। बताया जा रहा है कि बच्चे करीब 17 घंटे इसी स्कूल में रहते थे।
जानकारी है कि स्कूल करीब 7 साल से चल रहा है। जिसके पास कोई मान्यता नहीं और ना ही कोई स्कूल टीचर है। मौके पर पहुंची एसडीएम ने स्कूल को सील करवाकर आरोपी आरोपी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इलाज के दौरान हुए बच्चे की मौत
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में 50 गज के छोटे से मकान में प्ले स्कूल बनाया है। जहां 12 अप्रैल को एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने इसकी शिकायत प्रशासन को दी। शिकायत के बाद शुक्रवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी जांच करने पहुंची तो 50 गज के छोटे से मकान में करीब 100 बच्चे भरे हुए थे। तभी स्कूल संचालक भड़क गया। मौके पर मौजूद एसडीएम ने स्कूल को सील कर मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)