Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 May, 2025 03:14 PM

नगर परिषद अब दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। नप अधिकारियों का दावा है कि अबकी बार बड़े स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को समस्यामुक्त किया जाएगा।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी शहर में बाजारों में दुकानों के सामने अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को जाम और दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू भी किए गए लेकिन वे बीच में ही दम तोड़ गए। इसके चलते दोबारा से वहीं हालात बन गए और लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं, जिसको देखते हुए नगर परिषद अब दोबारा से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाएगा। नप अधिकारियों का दावा है कि अबकी बार बड़े स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को समस्यामुक्त किया जाएगा।
बता दें कि चरखी दादरी शहर में दुकानें के सामने सड़क किनारे तक सामान, साइन बोर्ड, लकड़ी के तख्त आदि रखकर अतिक्रमण किया गया है। दुकानों के सामने सड़क किनारे तक सामान रखा होने और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सामान लेने आने वाले ग्राहक सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। इससे जाम की समस्या बन जाती है और पैदल जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है, जिससे हादसे होने का भी डर बना रहता है। वार्ड 18 पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप गांधी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बनी हुई है। समाधान को लेकर वे कई बार मांग कर चुके हैं और पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है।
शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा नगर परिषदः नप सचिव
नगर परिषद के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण अभियान चलाने के लिए मुनादी करवाई जा रही है। शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)