Bhavya के सामने खड़े हुए उम्मीदवार के लिए वोट मांगना श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को पड़ा महंगा, पद से हटाया

Edited By Isha, Updated: 11 Oct, 2024 04:22 PM

chairman of the labor welfare board he was removed from the post

आदमपुर के कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश के लिए वोट मांगने वाले  श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को हटाया गया है।हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले बड़ा एक्शन हुआ है। राज्य सरकार ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांग

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):   आदमपुर के कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश के लिए वोट मांगने वाले  श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को हटाया गया है।हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले बड़ा एक्शन हुआ है। राज्य सरकार ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ प्रदेश से आचार सहिंता हटने के तुरंत बाद हुई है। 

जानकारी के मुताबिक हिसार जिला निवासी  नरेश जांगड़ा कुलदीप बिश्नोई परिवार के करीबी रहे हैं। जब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, उस समय नरेश जांगड़ा ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। नरेश जागड़ा को 7 महीने पहले मार्च में कुलदीप बिश्नोई के कोटे से ही चेयरमैन बनाया गया था। नरेश जांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी में ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान नरेश जांगड़ा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और उन्होंने आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश के लिए प्रचार भी किया था। यहां से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के चंद्र प्रकाश से देखने को मिला। चंद्र प्रकाश से आदमपुर सीट पर अपना कब्जा किया और बिश्नोई परिवार से 56 साल बाद यह सीट छिन ली। 

48 से 51 हो गए सरकार समर्थित विधायक
बता दें कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर कब्जा किया है और इसके बाद तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दे दिया है। ऐसे में अब बीजेपी के पास 51 विधायक हो गए है। हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले बड़ा एक्शन हुआ है। राज्य सरकार ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ प्रदेश से आचार सहिंता हटने के तुरंत बाद हुई है। 

जानकारी के मुताबिक हिसार जिला निवासी  नरेश जांगड़ा कुलदीप बिश्नोई परिवार के करीबी रहे हैं। जब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, उस समय नरेश जांगड़ा ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। नरेश जागड़ा को 7 महीने पहले मार्च में कुलदीप बिश्नोई के कोटे से ही चेयरमैन बनाया गया था। नरेश जांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी में ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान नरेश जांगड़ा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और उन्होंने आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश के लिए प्रचार भी किया था। यहां से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के चंद्र प्रकाश से देखने को मिला। चंद्र प्रकाश से आदमपुर सीट पर अपना कब्जा किया और बिश्नोई परिवार से 56 साल बाद यह सीट छिन ली। 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!