Edited By Isha, Updated: 09 Jan, 2024 08:45 AM
बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे इसरहेड़ी माइनर कई जगह से ओवरफ्लो होने के कारण दर्जन भर खेतों में पानी भर गया। खेतों में पानी भरने की वजह से तैयार खड़ी गाजर की फसल को भारी नुकसान हुआ है । इतना ही नहीं माइनर ओवरफ्लो होने के कारण
बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे इसरहेड़ी माइनर कई जगह से ओवरफ्लो होने के कारण दर्जन भर खेतों में पानी भर गया। खेतों में पानी भरने की वजह से तैयार खड़ी गाजर की फसल को भारी नुकसान हुआ है । इतना ही नहीं माइनर ओवरफ्लो होने के कारण रिहायशी कॉलोनी देव नगर और आदर्श नगर के घरों में भी पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है । स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार विभागीय अधिकारियों को माइनर ओवरफ्लो होने की सूचना देने के बावजूद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे ।
सूचना मिलते ही वार्ड 26 के पार्षद मिंटू पहलवान मौके पर पहुंचे और विभाग के अधिकारियों को माइनर ओवरफ्लो होने की सूचना दी। मगर कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
बता दें कि कुछ महीने पहले भी माइनर ओवरफ्लो होने की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया था ,जिसके बाद यहां के स्थानीय पार्षद और लोगों ने मिलकर स्वयं ही माइनर के किनारे मिट्टी डालकर ऊंचे किए थे। विभाग के अधिकारियों को उसे वक्त भी शिकायत सौंपी गई थी लेकिन अब तक उन्होंने जर्जर माइनर की सुध नहीं ली है। अधिकारियों की उदासीनता से स्थानीय लोगों में भारी रोष है।