फतेहाबाद में नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान, भारी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Feb, 2023 05:36 PM

फतेहाबाद में बढ़ते नशे पर सामाजिक रूप से रोकथाम लगाने और नशे के दुष्परिणाम से जागरूक करने के उद्देश्य से आज भूना में नशा मुक्त संकल्प अभियान आरंभ किया गया।
फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद में बढ़ते नशे पर सामाजिक रूप से रोकथाम लगाने और नशे के दुष्परिणाम से जागरूक करने के उद्देश्य से आज भूना में नशा मुक्त संकल्प अभियान आरंभ किया गया। जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. विरेंद्र सिवाच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व एक नशामुक्त रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
वहीं कार्यक्रम के आयोजन डॉ. सिवाच ने कहा कि फतेहाबाद जिला बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ चुका है। हालत यह हो गई है कि अब रात के समय लोगों को अपने घरों से बाहर निकलते हुए भी डर लगता है। आए दिन चोरी, लूट, स्नैचिंग जैसी वारदातें हो रही हैं। इसका बड़ा कारण नशा ही है। नशे की दलदल में फंसे युवा नशे के लिए अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज को नशे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना अधिक से अधिक समय खेलों को दें, ताकि नशे की तरफ उनका ध्यान ही न जा सके। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के साथ-साथ समाज का भी दायित्व है वे नशे जैसे बुराई को खत्म करने के लिए आगे आए। अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब फतेहाबाद की हालत पंजाब जैसी हो जाएगी। कार्यक्रम में कोच डॉ. पवन भी नशे के खिलाफ अलख जगाते हुए पंताड़ा से दौड़ लगाते हुए 51 किलोमीटर की दूरी तय कर भूना में पहुंचे और युवाओं को नशे से बचने और खेलों में भाग लेने का आह्वान किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया

Jind: दाड़न खाप के तीनों पूर्वजों की लगेगी प्रतिमा, बैठक में लोगों के सुझाव के बाद लिया फैसला

फतेहाबाद में गहराने लगा जलसंकट, ग्रामीण दूर दराज से ढो रहे पानी

रास्ता या प्लॉट, सड़कों पर लोग, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

CIA टीम की गिरफ्त से फिल्मी अंदाज में फरार आरोपी फिर गिरफ्तार, रातभर चला सर्च अभियान

भारत-पाक के तनाव के बीच अंबाला स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान

जलघर में चल रही थी दारू पार्टी, लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा...नशे में मोटर बंद करना भूले कर्मचारी

Haryana: नशे के आदि युवक की मौत, ननिहाल में रहकर कई महीनों से कर रहा था नशे का सेवन

पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग, यमुनानगर के अंतिम गांव में बने रेगिस्तान जैसे हालात

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 2 अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा, सभी सड़को को किया गया ध्वस्त