Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2025 03:46 PM

नहरों में पानी न होने के कारण पेयजल संकट गहराने लगा है। जिले के अनेक गांवों में तो हालत बेहद चिंताजनक बनते दिखाई दे रहे हैं।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : नहरों में पानी न होने के कारण पेयजल संकट गहराने लगा है। जिले के अनेक गांवों में तो हालत बेहद चिंताजनक बनते दिखाई दे रहे हैं। कुछ ऐसे गांव भी हैं जहां पिछले कई दिनों पेयजल आपूर्ति हुई ही नहीं। ग्रामीण अपने स्तर पर पानी के टैंकर मंगवा कर अपनी जरूरतों को पूरी करने की जद्दोजहद में लगे हैं। वहीं बढ़ती डिमांड को देख पानी टेंकर वालों ने भी दामों में इजाफा कर दिया।
भट्टू इलाके के बनगांव में जहां ग्रामीणों रोजमर्रा की पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी अपने साधनों से ढोना पड़ रहा है। खेतों में लगे ट्यूबवेलों से महिलाएं पानी ला रही हैं। हालांकि भूमिगत पानी की क्वालिटी भी अच्छी नहीं है, जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक भी सिद्ध हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नहरों में पानी शीघ्र नहीं आया तो हालत और भी विकट हो सकते हैं। शहरी इलाकों में भी अब वॉटर बैकअप समाप्त होने को है, अगर हालत नहीं सुधरे तो लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर उठेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)