बहादुरगढ़ में आढ़ती और सब्जी बेचने वाले हुए आमने-सामने, प्रशासन को दी ये चेतावनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Dec, 2024 04:03 PM

brokers and vegetable sellers came face in bahadurgarh warning

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तियों और फुटकर सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद गहराने लगा है। यहां फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने आढ़तियों पर किसान शेड के पास अवैध रूप से सब्जियां बेचने के आरोप लगाए हैं।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तियों और फुटकर सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद गहराने लगा है। यहां फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने आढ़तियों पर किसान शेड के पास अवैध रूप से सब्जियां बेचने के आरोप लगाए हैं। जिससे प्रशासन को मिलने वाली फीस भी नहीं मिल रही। 

वहीं दूसरी तरफ मार्केट कमेटी की ओर से अधिकृत फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों और बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून को भी की है। उन्होंने प्रशासन से अवैध रूप से सब्जी बेचने वाले आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।

PunjabKesari

प्रशासन को देते हैं किराया- सब्जी विक्रेता

फुटकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आढ़ती फुटकर सब्जियां बेच रहे हैं। जिसके चलते किसान शेड पर आने वाले किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही प्रशासन की आय को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन को हर महीने किराया भी दिया जाता है   फिर भी प्रशासन कोई समाधान नहीं निकाल रहा है। फुटकर विक्रेताओं ने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।

PunjabKesari

कहा- कुछ आढ़तियों के खिलाफ है विरोध

वहीं इस संबंध में जब सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं का विरोध महज कुछ ही आढ़तियों के खिलाफ है। फुटकर सब्जी विक्रेता भी अपनी जगह को किराए पर देते हैं। उन्होंने भी प्रशासन से अवैध रूप से सब्जी मंडी में काम करने वाले फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!