लिव-इन में रह रही युवती की हत्या कर शव बेड के नीचे छुपाया

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Nov, 2025 10:31 PM

boyfriend murder his live in partner

उद्योग विहार थाना एरिया में लिव इन में रह रही एक युवती की हत्या कर शव शव बेड के नीचे छुपाने का मामला सामने आया है। शव से बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

गुड़गांव, (ब्यूरो): उद्योग विहार थाना एरिया में लिव इन में रह रही एक युवती की हत्या कर शव शव बेड के नीचे छुपाने का मामला सामने आया है। शव से बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बंद घर को खुलवाकर शव को बेड के नीचे से बाहर निकाला। मृतक युवती की पहचान अंगूरी निवासी कापसहेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस युवती के हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जानकारी अनुसार, बिहार मूल की 26 वर्षीया अंगूरी ने गुरुग्राम के बसई गांव में रहने वाले विशाल से प्रेम विवाह किया था। विशाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। अंगूरी के साथ विशाल व उसके परिवार के बीच आपसी विवाद होने के कारण वे करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। अंगूरी गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-1 स्थित एक निजी कंपनी में काम करने लगी थी और डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में रहने लगी। उसका शव डूंडाहेड़ा स्थित रूम में बेड के नीचे मिला। मंगलवार की शाम पुलिस जब इमारत में पहुंची तो कमरे के दरवाजे के नीचे तरल पदार्थ बहता हुआ मिला।

 

पुलिस व एफएसएल की टीम कमरे के अंदर गई तो यह तरल पदार्थ महिला के शव से निकलता हुआ पाया गया। एफएसएल और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया और साक्ष्य एकत्रित किए। एफएसएल टीम के विशेषज्ञों के अनुसार युवती का गला घोंटकर हत्या की गई है। ऐसे में हत्या के बाद शव सड़ी-गली हालत में होने के कारण खून तरल पदार्थ में बदलकर शव से निकल रहा था। शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।


पुलिस की जांच में सामने आया है कि 20 अक्तूबर को अंगूरी ने एक जानकार युवक के माध्यम से डूंडाहेड़ा स्थित कॉलोनी में किराये पर कमरा लिया था। अंगूरी एक युवक से मिलती-जुलती थी। बताया जा रहा है कि वह युवक अंगूरी के किराये के कमरे पर आता रहता था। कमरे के पड़ोसियों के अनुसार एक नवंबर की सुबह करीब 6 बजे कमरे से उक्त युवक को निकलते देखा गया था। आरोप है कि वही युवक अंगूरी की हत्या करने के बाद कमरे को बाहर से बंद करके भाग गया था। फिलहाल पुलिस मृत युवती के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों सहित सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। इमारत व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ-साथ मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

 

अंगूरी ने 20 अक्तूबर को एक मुंह बोले भाई मुबारिक की आईडी पर डूंडाहेड़ा में कमरा किराये पर लिया था। वह उद्योग विहार के फेज-4 स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। अंगूरी रोजाना सुबह 9 बजे ड्यूटी जाती थी और शाम करीब 7 बजे वापस आती थी। युवती को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था। इसके बाद वह दिखाई नहीं दी। पड़ोसियों के अनुसार मंगलवार को बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी।

 

पुलिस ने अंगूरी (मृतका) के पति विशाल को उद्योग विहार थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। विशाल बृहस्पतिवार को थाने में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराएगा। विशाल से पूछताछ के बाद ही अंगूरी के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी कि वह कहां की रहने वाली है, कितने दिन पहले शादी हुई, किसी युवक के साथ सहमति संबंध में रह रही थी या नहीं। इसके साथ अंगूरी के मूल जन्म स्थान और कापसहेड़ा में रहने के बारे में जानकारी मिल सकेगी। संदेह है कि आरोपी मृतका का कोई जानकार हो सकता है।


जांच अधिकारी अश्वनी ने बताया कि अंगूरी की हत्या मामले में उसके जानकारों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अंगूरी के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। मृत युवती के पति व परिवार वालों से पूछताछ की जाएगी ताकि मामले में तह तक जाया जा सके। जल्द ही महिला की हत्या मामले में खुलासा किया जाएगा। पोस्टमार्टम होने व रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!