Paris Olympics : हरियाणवी मुक्केबाज निशांत देव पक्षपात का शिकार, बॉक्सर विजेंद्र व रणदीप हुड्डा जजों पर भड़के

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2024 05:20 PM

boxer nishant dev s defeat at paris olympics a controversy

पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। यदि वह ये मुकाबला जीत जाते तो उनका ब्रांज मेडल पक्का था। पेरिस ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों की अहम मुकाबलों में लगातार हार हो रही है...

डेस्कः पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। यदि वह ये मुकाबला जीत जाते तो उनका ब्रांज मेडल पक्का था। पेरिस ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों की अहम मुकाबलों में लगातार हार हो रही है। निशांत देव की हार के बाद बची खुची मेडल की उम्मीद टूट गई हैं। वहीं निशांत की हार पर बवाल मच गया है। दरअसल बॉक्सर निशांत को मैच खत्म होने के बाद तक उन्हें यकीन था कि वह मुकाबला जीत चुके हैं, लेकिन जो फैसला आया उसने निशांत व पूरे देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

निशांत देव सहित उनके चाहने वालों का भी मानना है कि वह मैच जीत गए थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर हराया गया। देव की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर जजों के फैसले पर सवाल उठाए हैं। वहीं निशांत के पिता पवन ने कहा कि जैसे भारत में क्रिकेट पर सट्टा लगता है, वैसे ही मैक्सिको में बॉक्सिंग का बहुत बड़ा बाजार है। संभव है कि इसी वजह से निशांत को हराया गया हो।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज ने किया ये ट्वीट

देश के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने निशांत देव की हार के बाद अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि मैं इस मैच में स्कोरिंग सिस्टम से हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि स्कोरिंग सिस्टम क्या है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत करीबी मुकाबला था। निशांत ने बहुत अच्छा खेला, कोई नहीं भाई।

 

फिल्म अभिनेता रणदीप हुड़डा ने भी किया ट्वीट

वहीं निशांत की हार के बाद फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि निशांत ने ये मैच जीत लिया था। कती सुत दिया था मेक्सिकन। यह स्कोरिंग क्या है? मेडल तो लूट लिया लेकिन दिल जीत लिया निशांत भाई ने। आगे निशांत को हौसला देते हुए लिखा कि अभी और भी बहुत आगे जाना बाकी है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!