Edited By Isha, Updated: 31 Jan, 2020 01:36 PM

राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ मार्ग से सटी नहर में एक नवजात बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट
नूंह मेवात (ऐ.के बघेल)- राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ मार्ग से सटी नहर में एक नवजात बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है । पुलिस को आशंका है कि किसी बिन ब्याही मां ने इस बच्चे को जन्म देने के बाद नहर में फेंक दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तहकीकात में जुट गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नलहड़ मेडिकल कॉलेज रोड के समीप नहर में बच्चे का शव संदिग्ध हालत में मिला है । शुरू में बच्चे को देखने वालों को यकीन नहीं हुआ कि यह कोई खिलौना है या हकीकत में नवजात है, लेकिन कुछ देर बाद नवजात को पहचानने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई । नलहड़ पुलिस चौकी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया ।
पुलिस के मुताबिक पुलिस नवजात की मां का पता लगाने के लिए अब डीएनए टेस्ट कराएगी ताकि जन्म देने वाली उस कलयुगी मां तक पहुंचा जा सके और उसके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके ।