Edited By Manisha rana, Updated: 09 Jun, 2023 06:17 PM
रोहतक जेएलएन नहर में डूबे युवक अंगद का शव लोहारू फीडर की बाकरा हैड में मिला है। मृतक अंगद बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ का बेटा है।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : रोहतक जेएलएन नहर में डूबे युवक अंगद का शव लोहारू फीडर की बाकरा हैड में मिला है। मृतक अंगद बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ का बेटा है। गोताखोर अंगद के शव की तलाश पिछले तीन दिनों से कर रहे थे।

बता दें कि मृतक अंगद धनखड़ 6 जून को रोहतक के मायना गांव के पास जेएलएन नहर में दोस्तों के साथ नहाने उतरा था। वहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी। रात के समय झज्जर जिले के गांव बाकरा के पास से गुजर रही नहर में शव मिला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक अंगद भी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)