करनाल की नहर में मिला बुजुर्ग सरदार का शव, मृतक की नहीं हो पाई पहचान

Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2025 06:35 PM

body of an old sardar was found in the canal of karnal

करनाल के रामनगर और सदर बाजार थाना क्षेत्र की सीमा में स्थित नहर से एक बुजुर्ग सरदार का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने नहर में एक शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। डायल 112 पर कॉल

करनाल: करनाल के रामनगर और सदर बाजार थाना क्षेत्र की सीमा में स्थित नहर से एक बुजुर्ग सरदार का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने नहर में एक शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। डायल 112 पर कॉल करने के बाद ईआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।


शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 60 साल रही होगी। शव को बाहर निकालने वाले गोताखोर नीरज ने बताया कि मृतक के दोनों हाथों में कड़े थे और बाल खुले हुए थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सिख समुदाय से हो सकता है। मृतक ने खाकी रंग का कुर्ता पहन रखा था। पुलिस ने जब कपड़ों की तलाशी ली तो न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही कोई अन्य सुराग हाथ लगा जिससे उसकी पहचान की जा सके।

 
ईआरवी टीम के पुलिसकर्मी संदीप ने बताया कि शव मिलने की जगह रामनगर और सदर बाजार थाना क्षेत्रों की सीमा पर है, इसलिए दोनों थानों को सूचित कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है, जहां उसे पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!