हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन की परीक्षा केंद्र में रेड, दूसरों की जगह पेपर दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े

Edited By vinod kumar, Updated: 05 Nov, 2020 06:45 PM

board flying caught two young men giving paper instead of others

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओपन की परीक्षाओं में दूसरे की जगह पेपर दे रहे दो मुन्नाभाई को बोर्ड फ्लाइंग ने पकड़ा है, युवक फर्जी आईडी के साथ किसी दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे। आज 10वीं क्लास की इंग्लिश के ओपन और जेबीटी की दूसरे साल के एग्जाम था।

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओपन की परीक्षाओं में दूसरे की जगह पेपर दे रहे दो मुन्नाभाई को बोर्ड फ्लाइंग ने पकड़ा है, युवक फर्जी आईडी के साथ किसी दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे। आज 10वीं क्लास की इंग्लिश के ओपन और जेबीटी की दूसरे साल के एग्जाम था। दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यही नहीं फर्जी आईडी पर साइन करने वालों पर भी बोर्ड कार्यवाही करने के मूड में है।

PunjabKesari, haryana

वीरवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं क्लास ओपन का इंग्लिश और जेबीटी दूसरे वर्ष का एग्जाम हो रहा था। जिसको देखते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कई स्कूलों पर रेड की। जिसमें रोहतक के भिवानी रोड पर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। दोनों के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

यही नहीं दोनों युवकों के पास फर्जी आईडी भी मिली है, जिसके भी जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि परीक्षाओं में पैसे लेकर दूसरों की जगह एग्जाम देने का यह कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले भी कई बच्चे दूसरों की जगह एग्जाम देते हुए पकड़े गए हैं।

PunjabKesari, haryana

वहीं दूसरी ओर शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह का कहना है कि पूरे हरियाणा में 115 उड़न दस्ते बनाए गए हैं, जो सभी स्कूलों में जाकर छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पिछले 4 साल से प्रयास कर रहा है कि नकल को कैसे रोका जा सके। जगबीर सिंह का कहना है कि नकल भी कोविड-19  महामारी की तरह है, जिसे हर हाल में रोकना होगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे दो बच्चों को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल क्लास में ले जाना पहले से ही बैन था, फिर भी अगर कोई अध्यापक भी इस तरह के मामले में सम्मिलित पाया जाता है तो उसे भी रिलीव करके उसकी शिकायत आगे भेज दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!