Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 12:58 PM
गुरुग्राम के सेक्टर 37 के एसी गोदाम में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई। ब्लास्ट की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
हरियाणा डेस्कः गुरुग्राम के सेक्टर 37 के एसी गोदाम में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई। ब्लास्ट की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस ब्लास्ट में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि गोदामा में ब्लास्ट होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। गोदाम में आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन और ब्लास्ट की वजह का पता लगाने में जुट चुकी है।
आसपास के लोगों को कहना है कि गोदाम में ब्लास्ट काफी तीव्र था, जिसके कारण सारा इलाका गुंजयामय हो गया था। धुएं के गुब्बारे पूरे आसमान में फैल गया और पूरा आसमान धुआं-धुआं हो गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर 2 घंटे के बाद काबू पाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)