Edited By Isha, Updated: 28 Nov, 2023 04:44 PM

भाकियू के पदाधिकारी दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए और कृषि मंत्री जेपी दलाल पर एक दिन पहले भिवानी में किसानों पर बहन-बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया। भाकियू ने दादरी शहर में
चरखी दादरी( पुनीत): भाकियू के पदाधिकारी दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए और कृषि मंत्री जेपी दलाल पर एक दिन पहले भिवानी में किसानों पर बहन-बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया। भाकियू ने दादरी शहर में प्रदर्शन करते हुए रोहतक चौक पर मंत्री का पुतला दहन किया। कहा कि मंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर बेटियों के प्रति गलत टिप्पणी की है। एक तरफ सरकार द्वारा बेटियों को बचाने का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री अपनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार तुरंत प्रभाव से मंत्री जेपी दलाल को बर्खास्त करें।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि मंत्री जेपी दलाल ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार से मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग उठाई।