प्रदर्शन की दी चेतावनी तो समस्या सुनने पहुंचे MCG अधिकारी

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Apr, 2025 02:20 PM

water crises in sector 57 residents plan to protest

पॉश सेक्टर- 57 में पिछले 5 दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस समस्या को लेकर वह नगर निगम अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे।

गुड़गांव,(ब्यूरो): पॉश सेक्टर- 57 में पिछले 5 दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस समस्या को लेकर वह नगर निगम अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे। ऐसे में आज लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने की तैयारी में थे। वहीं, जब लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की बात नगर निगम के आला अधिकारियों को पता लगी तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए जिसके बाद अधिकारी सेक्टर-57 के लोगों से मिलने के लिए पहुंच गए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

स्थानीय लोगों एस के मल्होत्रा, उमेश शर्मा, जयपाल शर्मा की मानें तो क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है। इस सेक्टर में हर साल पानी को लेकर किल्लत होती है और हर बार अधिकारी जल्द समाधान करने का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। हालांकि आज अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया है, लेकिन समस्या का समाधान कब होगा यह विचारणीय है।

 

आपको बता दें कि जीएमडीए द्वारा हाल ही में 100 एमएलडी पानी की क्षमता बढ़ाई है। ताकि नगर निगम के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके। बराबर पानी वितरण से इस बार गर्मी के मौसम में पानी की कमी न होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन गर्मी की शुरूआत होते ही पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई है। वहीं, इस कमी के पीछे नगर निगम अधिकारी मुख्य लाइन में तीन अवैध कनेक्शन होना बता रहे हैं। ऐसे में मजबूरन लोगों को टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। टैंकर माफिया भी इस मौके का फायदा उठाते हुए लोगों से प्रत्येक टैंकर 1100 से 1500 रुपए वसूल रहे हैं। 

 

फिलहाल नगर निगम के एक्सईएन अजय पंघाल ने लोगों को एक सप्ताह के आश्वासन से लोगों ने अपना प्रदर्शन तो टाल दिया है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि दिए गए समय में अगर उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो वह नगर निगम कार्यालय का घेराव कर लेंगे। अब देखना यह होगा कि अधिकारी पानी की किल्लत को दूर करने के लिए किस तरह के कदम उठाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!