Edited By Isha, Updated: 01 May, 2025 05:42 PM

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों किसान आज कैथल मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे और मंडियों में गेंहू उठान में हो रही देरी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
कैथल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों किसान आज कैथल मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे और मंडियों में गेंहू उठान में हो रही देरी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। किसानों का कहना है कि सरकार की बदइंतजामी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते एक महीने बाद भी मंडियों से गेहूं का उठान नहीं हुआ, जिससे किसानों का भुगतान अटका पड़ा है।
विक्रम कसाना और जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम अजय सिंह को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और उठान ठेकेदार का ठेका तत्काल रद्द कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। विक्रम कसाना ने कहा, "1 अप्रैल से खरीद शुरू हुई थी, लेकिन आज तक किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे। मंडियों में गेहूं के पहाड़ लग गए हैं, बारिश और मौसम की मार से फसल खराब हो रही है और मजदूरों को भी काम नहीं मिल रहा।"
वहीं, एसडीएम अजय सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए गए हैं ताकि जल्द से जल्द गेहूं उठान का कार्य शुरू हो सके।
किसानों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं
- उठान में देरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
- तुल चुकी और खरीदी गई फसल का तुरंत भुगतान किया जाए।
- ठेकेदार के पास पर्याप्त गाड़ियां न होने की स्थिति में किसानों और आढ़तियों को खुद उठान की अनुमति दी जाए।