Edited By Manisha rana, Updated: 18 Sep, 2023 04:24 PM

सांपला ब्लॉक समिति में कुल 18 पार्षद हैं। सभी पार्षद भाजपा समर्थित हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके द्वारा दिए गए कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे। इसी से नाराज होकर आज वह सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए सांपला एसडीएम सुभाष जून के पास...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : सांपला ब्लॉक समिति में कुल 18 पार्षद हैं। सभी पार्षद भाजपा समर्थित हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके द्वारा दिए गए कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे। इसी से नाराज होकर आज वह सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए सांपला एसडीएम सुभाष के पास पहुंच गए और उनके सामने अपना दुखड़ा रोया।
सांपला ब्लॉक समिति के चेयरमैन टीनू खत्री ने बताया कि लोगों ने उन्हें इसलिए वोट दिया था कि गांव के सामूहिक विकास के काम करवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों के सामने अपने गांव के विकास के लिए कामों की लिस्ट भेज रखी है लेकिन कोई भी काम शुरू नहीं हो रहा। इसलिए गांव के लोग उनसे जवाब मांग रहे हैं। लेकिन वह मजबूर है। आखिर सभी ने इकट्ठा होकर एक निर्णय लिया है कि वह सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे और इसी के चलते हुए आज एसडीएम के पास पहुंचे थे। फिलहाल तीन दिन का समय एसडीएम ने दिया है। अगर इस दौरान भी उनके कामों पर कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो सभी लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे और उन्होंने तो यहां तक कहा कि उनका पद सरपंच के पद से बड़ा है लेकिन कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि रहने का कोई फायदा नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)