यमुनानगर में मेयर बनी बीजेपी की सुमन बहमनी, कांग्रेस प्रत्याशी को 73319 मतों से हराया

Edited By Isha, Updated: 12 Mar, 2025 05:54 PM

bjp s suman bahamani became the mayor of yamunanagar

यमुनानगर में बीजेपी की मेयर  सुमन बहमनी ने कांग्रेस प्रत्याशी किरण बाला को 73319 मतों के अंतर से हराया । इस शानदार जीत पर यमुनानगर जगाधरी में भारतीय जनता पार्टी  के सभी प्रत्याशियों की विज

 यमुनानगर( सुरेन्द्र मेहता): यमुनानगर में बीजेपी की मेयर  सुमन बहमनी ने कांग्रेस प्रत्याशी किरण बाला को 73319 मतों के अंतर से हराया । इस शानदार जीत पर यमुनानगर जगाधरी में भारतीय जनता पार्टी  के सभी प्रत्याशियों की विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा और पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए और मिठाइयाँ बाँटते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया।

पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस जीत को जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों की सफलता का बताया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यमुनानगर जगाधरी  क्षेत्र में विकास की लहर चलाई है, जिससे जनता का समर्थन मिला है। जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ जनता की सेवा करने का आह्वान किया।

मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने अपनी जीत को जनता की सेवा का अवसर मानते हुए कहा कि वे शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। उन्होंने कहा कि सभी 22 वार्डों में बराबर का विकास होगा किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सोनू राम ने बताया कि यह चुनाव एवं मतगणना सभी चुनाव अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कुछ प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके चलते दो-तीन जगह रिकाउंटिंग भी करवाई गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों एवं उनके एजेंट का सहयोग रहा, जिसके चलते यह मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।  

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!