HARYANA ELECTION: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए किन मुद्दो पर होगा फोकस (VIDEO)

Edited By Isha, Updated: 13 Oct, 2019 04:54 PM

21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी आज यानी रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। जानकारी के मुताबिक बीजेपी सुबह 10 बजे अपना घोषणा पत्र

डेस्कः कांग्रेस-इनेलो और स्वराज इंडिया पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प जारी कर दिया है। भाजपा ने 32 पेज के अपने संकल्प पत्र को 'म्हारे सपनों का हरियाणा' नाम दिया। इसमें किसान, गरीब वर्ग, युवा और खिलाड़ियों का भी ख्याल रखा गया है। वहीं नागरिक सुविधाएं बढ़ाने पर भी फोकस रखा गया है।इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राव इंद्रजीत समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

PunjabKesari
 
भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस संकल्प पत्र में कई वादे किए हैं। बीजेपी ने संकल्प पत्र के तहत किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करने का वादा किया है, वहीं किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देने की बात कही गई है।
PunjabKesari
बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक एसवाईएल के मुद्दे को जल्द से जल्द हल कराने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई गई है।
PunjabKesari
बीजेपी ने कहा है कि वे युवा विकास एवं स्व रोजगार मंत्रालय का गठन करेंगे साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है। 
PunjabKesari
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि हरियाणा में सभी आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर को सख्ती से लागू किया जाएगा। 

PunjabKesari

हरियाणा के स्थानीय लोगों को 95 फीसदी से ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाने की बात भी इसमें कही गई है।

PunjabKesari

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का प्रावधान करने का वादा किया है साथ ही राज्य के सभी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है।

PunjabKesari
वहीं बीजेपी ने साल 2022 तक सभी को पक्का घर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही गई है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!