BJP नेता महेश चौहान ने किया कार्यालय का उद्घाटन, जनता का हुजूम देख गदगद हुए गुरुग्राम भाजपा जिलाध्यक्ष

Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2024 05:51 PM

bjp leader mahesh chauhan inaugurated the office

पिछले लम्बे समय से भाजपा के सांगठनिक राजनीती में सक्रिय और सोहना विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे महेश चौहान ने बिलासपुर - तावडू रोड, चौहान फिलिंग स्टेशन पर अपने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया | जै

सोहना: पिछले लम्बे समय से भाजपा के सांगठनिक राजनीती में सक्रिय और सोहना विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे महेश चौहान ने बिलासपुर - तावडू रोड, चौहान फिलिंग स्टेशन पर अपने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया | जैसा की विदित है कि महेश चौहान ने भाजपा में युवा मोर्चा और मुख्य संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया है, और हमेशा पर्दे के पीछे रहकर भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया है | 

PunjabKesari
गुरुग्राम से भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री कमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यालय का उद्घाटन किया |  इस अवसर पर महंत नरेश गिरी और पदम गिरी जी का विशेष अतिथि के रूप में स्वागत और सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्तिथ हजारो लोगो के हजूम को देख कर जिलाध्यक्ष गद गद नजर आये |

PunjabKesari

इस अवसर पर श्री कमल यादव ने कहा कि महेश चौहान जी लम्बे समय से संगठन में मेहनत कर रहे है और यह कार्यक्रम सोहना विधानसभा में इनकी लोकप्रियता को दर्शा रहा है | संगठन हमेशा मेहनती, दूरदर्शी और जन मन के चहेते नेताओ पर विशेष ध्यान रखते है |इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के तावडू मंडल के 84 गांव के सरपंचो, पार्षदों और मेम्बरों ने भी सिरकत की |

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!