कालका से शिमला जाने वालों को तगड़ा झटका, 14 दिन तक ठप रहेगा ये रूट...सफर करने से पहले पढ़ें खबर

Edited By Isha, Updated: 29 May, 2025 06:23 PM

big shock for those going from kalka to shimla

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल खंड पर 30 मई से 12 जून तक रेल संचालन बंद रहेगा। उत्तर रेलवे ने यह फैसला इस रेल खंड के मुख्य पुल नंबर 800 की मरम्मत करने के लिए लिया है। यह पुल वर्ष 2023 में बादल

अंबाला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल खंड पर 30 मई से 12 जून तक रेल संचालन बंद रहेगा। उत्तर रेलवे ने यह फैसला इस रेल खंड के मुख्य पुल नंबर 800 की मरम्मत करने के लिए लिया है। यह पुल वर्ष 2023 में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे पिछले दो वर्षों से अस्थायी तौर पर मरम्मत करके इस्तेमाल किया जा रहा था। पिछले दिनों सीआरएस ने दौरे के दौरान मानसून से पहले इस पुल को स्थाई तौर पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, ताकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो। इसके अलावा 27 और 28 जून को भी दो दिवसीय ब्लॉक लिया जाएगा।  

पुल की मरम्मत के कारण इस अवधि में कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते के स्टेशनों तक चलाया जाएगा। वहीं इस रेल खंड पर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश व दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले कंफर्म टिकट धारकों को रेलवे की तरफ से संदेश भेजे जा रहे हैं, ताकि कालका पहुंचने पर उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

 
कालका स्टेशन पर अतिरिक्त काउंटर खोले
टिकट रिफंड को लेकर भी कालका स्टेशन पर अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। जटोग-समर हिल रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 92/3 पर स्थित पुल संख्या 800 सबसे प्रमुख पुल है। 14 अगस्त 2023 को बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में पुल का अधिकांश हिस्सा बह गया था। आपातकाल में पुल को 2 प्लेट गर्डरों का उपयोग करके अस्थाई रूप से बहाल किया था।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!