3 माह के लिए कैंसिल की गई महिला स्पैशल ट्रेन को लेकर बड़ी खबर, जानिए क्या लिया गया फैसला

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2024 02:38 PM

big news about the women special train cancelled for 3 months

4 दिन पहले 3 माह के लिए कैंसिल की गई महिला स्पैशल ट्रेन को चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। कोहरे के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों पर लेटलतीफी का असर न पड़े उसको लेकर रेलवे 24 अक्तूबर को विभिन्न रेलमार्गों पर 6 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया...

सोनीपत: 4 दिन पहले 3 माह के लिए कैंसिल की गई महिला स्पैशल ट्रेन को चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। कोहरे के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों पर लेटलतीफी का असर न पड़े उसको लेकर रेलवे 24 अक्तूबर को विभिन्न रेलमार्गों पर 6 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया था।
 
इनमें दिल्ली से पानीपत के बीच परिचालन होने वाली 4 जोड़ी ट्रेनें शामिल थीं। ट्रेन कैंसिल होते ही यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए कैंसिल की गई महिला स्पैशल ट्रेन को 4 दिन बाद ही बहाल कर दिया है। दरअसल महत्वपूर्ण ट्रेनों को सही समय पर परिचालन करने के लिए रेलवे ने कुछ दिन पहले ट्रेनों की छंटनी करते हुए 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक कैंसिल कर दिया था।

ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कैंसिल की गई ट्रेनों में 04963/64 महिला स्पैशल ट्रेन भी शामिल थी, जो दिल्ली-पानीपत के बीच चलती है। महिलाओं की सुरक्षा व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अपने निर्णय में फेरबदल करते हुए महिला स्पैशल ट्रेन को चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ट्रेन के चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

महिला स्पैशल ट्रेन में बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच 

 पानीपत से नई दिल्ली के बीच चलने वाली महिला स्पैशल ट्रेन में अब अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाए जाने से ट्रेन में अब पुरुष यात्री भी सफर कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक महिला स्पैशल ट्रेन में 6 कोच थे और इसमें अब अतिरिक्त 6 कोच और जोड़ते हुए 12 कोच की कर दी गए है। ट्रेन में 3 कोच महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि अन्य कोच में कोई भी यात्री सफर कर सकेगा। पानीपत से सुबह यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के रवाना होती है। शनिवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन ट्रेन का परिचालन होता है।
  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!