कैथल में बड़ी वारदात, पार्लर में घुसकर ब्यूटीशियन को मारी गोली...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 06:59 PM

big incident in kaithal beautician shot after entering parlor

कैथल में ब्रह्मानंद कॉलोनी में स्थित मन्नत ब्यूटी पार्लर पर एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां दुकान की मालिक उर्मिला पर उसके रिश्तेदार ने गोली चला दी। आरोपी की पहचान बीरबल निवासी मटरवा खेड़ी के रूप में हुई है।

कैथल (कैथल रसूलपुर) : कैथल के ब्लॉक पुण्डरी में ब्रह्मानंद कॉलोनी में स्थित मन्नत ब्यूटी पार्लर पर एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां दुकान की मालिक उर्मिला पर उसके रिश्तेदार ने गोली चला दी। आरोपी की पहचान बीरबल निवासी मटरवा खेड़ी के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, बीरबल ने अवैध हथियार से गोली चलाई, जो उर्मिला के बाएं गाल को हल्का छूते हुए कंधे को टच कर निकल गई। हालांकि, इस घटना में उर्मिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में डर का माहौल बन गया।

PunjabKesari

आपसी विवाद के चलते चलाई गोली

पीड़िता के देवर मनजीत ने बताया कि गोली चलाने वाला उन्हीं के चाचा का लड़का है। उसने बताया कि मोटर साइकिल पर 2 लोग आए थे और पहली मंजिल पर पीड़िता उर्मिला काम करती है, जिस पर गोली चलाकर फरार हो गए। 

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

पुंडरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी बीरबल के खिलाफ पहले भी लूट, डकैती और लड़ाई-झगड़े सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!