गरीबों के अनाज पर डाका डाल रहे थे कर्मचारी, छापा मारने गई टीम हुई हैरान

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Aug, 2022 07:00 PM

big corruption was going on in godoewn of hafed team raids

छापा मारने गई टीम को गेहूं भिगोने के सारे सबूत मौके पर मिल गए। मौके पर लगभग 15 हजार गेहूं के कट्टों पर पानी का छिड़काव किया गया था।

कैथल(जयपाल): हरियाणा के कैथल में हैफेड के गोदाम में अनाज की बोरियों से गेहूं निकाल कर वजन बढ़ाने के लिए अनाज पर पानी छिड़कने की खबर पर टीम ने छापेमारी की गई। लेकिन रेड के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि छापा मारने गई टीम को गेहूं भिगोने के सारे सबूत मौके पर मिल गए। मौके पर लगभग 15 हजार गेहूं के कट्टों पर पानी का छिड़काव किया गया था। फूड इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि यह पूरा अनाज राजस्थान के डिपो में भेजा जा रहा था।

 

बोरियों से अनाज निकाल कर पानी डाल कर बढ़ा रहे थे वजन

 

दरअसल गोदाम के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों के निवाले पर दिन-ब-दिन डाका डाला जाता है। फिर चाहे गेहूं के रखरखाव को लेकर लापरवाही से सड़ने का मामला हो या फिर गेहूं में कटौती करने का मामला हो। दोनों ही स्थितियों में नुकसान गरीबों के हकों का ही होता है। ऐसा ही एक मामला कैथल के प्योदा रोड़ स्थित हैफेड के गोदाम में सामने आया, जहां गेहूं के कट्टों में से गेहूं निकाल कर उनका वजन बराबर करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस सूचना पर कैथल जिला उपायुक्त संगीता तेतरवाल ने एचसीएस(HCS) अमित कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। जब टेक्निकल टीम ने पुलिस को साथ लेकर रेड की गई तो प्रशासन को दी गई सूचना सही मिली और मौके पर वहां के कर्मचारी गेहूं पर पानी डालते हुए पकड़े गए। टीम को देखते ही गेहूं पर पानी डाल रहे कर्मचारी तो भाग गए, अपने काले कारनामों के निशान पीछे छोड़ गए।

 

गोदाम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर दर्ज हुआ मामला

 

इसके बाद अमित कुमार के साथ छापा मारने गई टीम ने अच्छे से मौके का मुआयना किया और स्थिति से आला अधिकारियों को अवगत करवाते हुए सिविल लाइन थाने में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी गई। हैफेड के इस गोदाम का माल राजस्थान के डिपो होल्डर को सप्लाई होता था। अब टेक्निकल टीम सहित सभी ने गोदाम के जिम्मेवार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कैथल के सिविल लाइन थाने में शिकायत दे दी गई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!