जुलाना अनाज मंडी में पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम, आढ़तियों में हड़कंप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 02:03 PM

cm flying team reached julana grain market panic among commission agents

जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग पहुंची। सीएम फ्लाइंग के पहुंचने से आढ़तियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग ने 5 आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तोल चैक किया। तोल के साथ-साथ कांटों को भी चैक किया गया।

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग पहुंची। सीएम फ्लाइंग के पहुंचने से आढ़तियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग ने 5 आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तोल चैक किया। तोल के साथ-साथ कांटों को भी चैक किया गया। सीएम फ्लाइंग ने नंबरदार फर्म के तोल में 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिला। जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी। वहीं मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा आढ़ती को जुर्माना लगाया जाएगा। 

सीएम फ्लाइंग ने अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर तोल के लिए कांटे की जांच की। सीएम फ्लाइंग ने जब नंबरदार फर्म के तोल को चैक किया तो चैकिंंग के दौरान टीम को एक बैग में 50 किलोग्राम 800 ग्राम वजन मिला। ऐसे में 600 ग्राम बैग का वजन और 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिलने पर आढ़ती की रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेज दी। 

जुलाना मार्केट कमेटी की सचिव कोमिला ने कहा कि अनाजमंडी का सीएम फ्लाइंग ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान तोल और कांटों की जांच की गई है। जांच के दौरान एक फर्म का तोल का वजन ज्यादा होने पर आढ़ती को नोटिस भेजकर जुर्माना लगाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

89/2

8.0

Delhi Capitals are 89 for 2 with 12.0 overs left

RR 11.13
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!