Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Apr, 2025 05:00 PM

सोहना शहर थाना एरिया में एक युवक द्वारा बीडीएस की छात्रा से छेड़छाड़ करने व मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक रेंट ब्रोकर है, उसने छात्रा को एक फ्लैट रेंट पर दिलाया था और अब उसको अश्लील मैसेज करता है और शराब पीकर उसके फ्लैट...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना शहर थाना एरिया में एक युवक द्वारा बीडीएस की छात्रा से छेड़छाड़ करने व मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक रेंट ब्रोकर है, उसने छात्रा को एक फ्लैट रेंट पर दिलाया था और अब उसको अश्लील मैसेज करता है और शराब पीकर उसके फ्लैट में आकर छेड़छाड़ करता है। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने अपनी कार से उसकी बाइक में टक्कर मारने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के गाजियाबाद निवासी छात्रा ने कहा कि वह सोहना एरिया स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीडीएस कर रही है। जिसके लिए उसने एक रेंट ब्रोकर लोकेश सैनी को कमिशन देकर एक फ्लैट लिया था। उसके बाद से ही लोकेश सैनी शराब पीकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। वह उसे फोन करके परेशान करने लगा और गंदे मैसेज भेज रहा है। लोकेश सैनी कई बार छात्रा के फ्लैट के अंदर आ जाता और छेड़छाड़ करने की कोशिश करता। यही नहीं वह फ्लैट में सोने के लिए कहता तो छात्रा ने मना कर दिया।
वह यूनिवर्सिटी जाने के दौरान भी रास्ते में छात्रा को परेशान करने लगा। बीती 27 दिसंबर को लोकेश सैनी ने शराब पीकर कई फोन किए और गंदी बातें करने लगा। अश्लील मैसेज कर छात्रा को परेशान किया। बीती 5 अप्रैल को छात्रा बाइक से वापिस फ्लैट पर आ रही थी तो लोकेश ने कार से बाइक में टक्कर मारने की कोशिश की। वहीं उसे धमकी दी वह उसके अलावा किसी और की नहीं हो सकती। छात्रा का आरोप है कि वह लोकेश सैनी की कार की टक्कर होने से बाल-बाल बची। तभी से वह गहरे सदमे में है और अपनी पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही हूं। लोकेश सैनी से उसे जान और इज्जत का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।