हांसी में सीएम फ्लाइंग और NCERT टीम का बुक स्टोर्स पर छापा, दुकानदारों में मचा हडकंप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 02:11 PM

cm flying and ncert team raided book stores in hansi causing panic

हांसी में सीएम उड़नदस्ते और NCERT की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर को किताबों की कई दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने सबसे पहले लाल सड़क के पास एक किताब घर पर छापेमारी की।

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में सीएम उड़नदस्ते और NCERT की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर को किताबों की कई दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने सबसे पहले लाल सड़क के पास एक किताब घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीएम उड़नदस्ता व NCERT की संयुक्त टीम द्वारा एक किताब घर के गोदाम चेक किए गए। उसके बाद बड़सी गेट के अंदर 2 बुक डिपो पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान भारी संख्या में गोदाम में किताबों का स्टॉक मिला।

PunjabKesari

NCERT की टीम के अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया उन्हें सीएम फ़्लाइंग की तरफ से शिकायत मिली थी कि NCERT की नकली किताबें बेची जा रही है व कुछ किताबों में रेट की गड़बड़ी की जा रही है। जिसके बाद उन्होंने किताबों की दुकानों पर छापेमारी की और उन्होंने अभी तक 3 दुकानों को चैक किया है। NCERT टीम के अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया टीम द्वारा लगातार अलग-अलग शहरों में छापेमारी की जा रही है और जांच पड़ताल की जा रही है कि कहीं कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं हो रहा। हांसी में छापेमारी के बाद कई दुकानदारों में हड़कंप का माहौल रहा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

159/6

20.0

Delhi Capitals

122/2

14.4

Delhi Capitals need 38 runs to win from 5.2 overs

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!