पानीपत DTP विभाग की बड़ी कार्रवाई: सिवाह खेड़ी में अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2023 08:32 AM

big action of panipat dtp department yellow paw on illegal construction

हरियाणा के पानीपत जिले के डीटीपी टीम ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सनौली रोड के पास सिवाह खेड़ी में राजस्व संपत्ति में नव-निर्मित अवैध कॉलोनी को गिराने का अभियान...

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के डीटीपी टीम ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सनौली रोड के पास सिवाह खेड़ी में राजस्व संपत्ति में नव-निर्मित अवैध कॉलोनी को गिराने का अभियान चलाया गया। टीम ने लगभग 8 एकड़ में इस अवैध कॉलोनी में बनी रोड नेटवर्क को उखाड़ दिया। यहां 5 आवासीय घर, 20 डीपीसी और एक अनधिकृत फैक्ट्री को तोड़ा गया। सिवाह खेड़ी में कृषि भूमि पर अवैध रुप से कॉलोनी काटी जा रही थी।

बताया जा रहा है कि पहले भी सूचना मिलते ही डीटीपी ने यहां कार्रवाई की थी। फिर भी यहां लोगों ने अवैध निर्माण किया। इसके साथ ही वहां एक सूचना बोर्ड भी विभाग द्वारा लगवाया हुआ है। सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त भूमि कृषि की है। इस भूमि पर किसी भी तरह के निर्माण से पहले निदेशक नगर व ग्राम आयोजन विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ की अनुमति अनिवार्य है। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिर भी वहां अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। विभाग ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अवैध निर्माण किए गए तो मामले दर्ज किए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 191 for 5

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!