Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 May, 2025 06:10 PM

भिवानी के तोशाम में पुलिसकर्मियों की गाड़ी और टाटा एस गाड़ी की टक्कर हुई। टक्कर में पुलिस कर्मियों सहित टाटा एस गाड़ी चालक घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी के तोशाम में पुलिसकर्मियों की गाड़ी और टाटा एस गाड़ी की टक्कर हुई। टक्कर में पुलिस कर्मियों सहित टाटा एस गाड़ी चालक घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव बागनवाला निवासी युवक विजेंद्र कुमार भिवानी से तोशाम की तरफ आ रहा था। वहीं करीबन आधा दर्जन पुलिसकर्मी एक गाड़ी में सवार होकर किसी कार्य के लिए भिवानी जा रहे थे, जब वह तोशाम से भिवानी मार्ग पर आईटीआई के पास बायपास मार्ग के नजदीक पहुंचे तो भिवानी की तरफ से आ रही टाटा एस गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इससे पुलिस कर्मियों की गाड़ी संतुलन बिगड़ने की वजह से रोड से नीचे उतरकर गड्ढे में जा गिरी।
इस सड़क दुर्घटना में टाटा एस गाड़ी का चालक युवक विजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों को तोशाम के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात भिवानी भेज दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए टाटा एस गाड़ी के चालक युवक विजेंद्र कुमार को घायलावस्था में तोशाम के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां विजेंद्र उपचाराधीन है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)