बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में लगी आग, काफ़ी फाइल्स जलकर राख

Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2020 03:36 PM

bank of india building fire enough files burnt to ashes

सिरसा के बेगू रोड पर बने बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में कल देर रात आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की दमकल विभाग की कई गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि बैंक में पड़ी काफ़ी फाइल्स जलकर राख हो गई।...

सिरसा(सतनाम):  सिरसा के बेगू रोड पर बने बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में कल देर रात आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की दमकल विभाग की कई गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि बैंक में पड़ी काफ़ी फाइल्स जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही की आग बैंक के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है।

गौरतलब है कि कल रात अचानक बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में से धुआं निकलने लगा जिसके बर्फ आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों और दमकल विभाग की टीम को दी। कुछ ही देर में धुआं बढ़ता गया और आग की लपटें बाहर की तरफ देखने लगी। दमकल विभाग की करीब 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। इस दौरान पुलिस और बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। फायर ऑफिसर सुखदेव सिंह ने कहा कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है हालांकि स्ट्रांग रूम सेफ है वहां तक आग नहीं पहुंच पाई लेकिन बैंक के अंदर के कुछ हिस्से में आग पहुंची और वहां पड़े सामान जलकर राख हो गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!