बैंक कैशियर ने ग्राहक पर किया कैंची से हमला, मौके से फरार...पैसे जमा कराने गया था दुकानदार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Apr, 2025 08:07 PM

bank cashier attacked customer with scissors fled from the spot

करनाल के नीलोखेड़ी में एक अजीबो-गजीबो मामला सामने आया है। जहां सरकारी बैंक के कैशियर ने पैसे जमा करवाने आए ग्राहक पर कैंची से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आऱोपी कैशियर मौके से फरार हो गया।

इंद्री (मैनपाल कश्यप) : करनाल के नीलोखेड़ी में एक अजीबो-गजीबो मामला सामने आया है। जहां सरकारी बैंक के कैशियर ने पैसे जमा करवाने आए ग्राहक पर कैंची से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आऱोपी कैशियर मौके से फरार हो गया। बैंक मैनेजर ने आरोपी कैशियर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दुकानदार ने बताया कि वह बुधवार करीब 3 बजे पंजाब नेशनल बैंक में कैश जमा करवाने के लिए आया हुआ था। कैश काउंटर पर उसने पैसे देकर कैशियर को जमा करने के लिए कहा। कैशियर ने जब अनसुना किया तो उसने दूसरी बार फिर से रूपये जमा करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इतने में आपा खोते हुए कैशियर ने कैंची से ग्राहक पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी कैशियर मौके से फरार हो गया। वहीं पीड़ित दुकानदार पर कैंची से वार के बाद जख्मी हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल दुकानदार ठीक है उसके हाथ पर चोट आई है।

PunjabKesari

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पीएनबी बैंक पहुंची। मौके से खून से सना कैश और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरु कर दी है। वहीं बैंक के मैनेजर आनंद ने आरोपी कैशियर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हमले से गुस्साए ग्राहकों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!