Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Sep, 2024 09:50 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले पहलवान बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते ही पुनिया को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया है...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले पहलवान बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते ही पुनिया को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि आज ही दिल्ली में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी ने टिकट देने में असमर्थता जाहिर करते हुए संगठन में पदाधिकारी के पद से नवाजा है। बता दें कि बादली विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन बादली विधानसभा कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की सीट है। इसलिए उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी नहीं लड़वा रही है।